Notification Link Go Here Contact Us Get Link

महतारी वंदन योजना की पूरी जानकारी

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

महतारी वंदन योजना क्या है ?

महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के सभी विवाहित महिलाओं को 12000 सालाना एवं 1000 महीना का आर्थिक मदद मिलने वाली है।

महतारी वंदन योजना में फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है।
1) आधार कार्ड
2) पैन कार्ड
3) वोटर कार्ड
4) बैंक पासबुक
5) राशन कार्ड
6) स्वघोषणा पत्र
7) विवाह प्रमाण पत्र


महतारी वंदन योजना का लाभ किस किस को मिलेगी

•योजना के तहत ऐसी महिला पात्र होगें जो विवाहित हो और छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
•विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी इस योजना का पात्र होगें।


महतारी वंदन योजना का लाभ किस किस को नहीं मिलेगी

•योजना के तहत ऐसी महिलाएं को लाभ नहीं मिलेगी, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
•जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग / उपक्रम / मंडल / स्थानीय निकाय में स्थायी /अस्थायी / संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी / कर्मचारी हो। वह इस योजना का पात्र नहीं होंगे।
•जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हो।
•जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो। वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।


5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भराएंगे, इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, या फिर सरकारी कार्यालय / आंगनवाड़ी या फिर कैम्प भी लगेंगे, वहां भी जाकर आवेदन कर सकते हैं। महिलाएं 21 साल की होनी चाहिए, विवाहित जनवरी तक, इसके लिए विवाह प्रमाण पत्र जरूरी है, अगर महिला विधवा है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी है, इसके अलावा पात्रता का नियम है। कि वे सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए महिला की और इनकम टैक्स पेयर नहीं होनी चाहिए और साथ ही यह कह गया है कि पेंशन धारक जो महिला है जैसे कि 300 से 500 तक का पेंशन मिलता है, उसी के साथ मिलाकर 1000 महीना मिलेगा। 8 मार्च 2024 तक महिलाओं के खाते में पैसा आयेंगे, और सारे दस्तावेजों से साथ 15 दिन के भीतर में फॉर्म भरना है।


योजना का उद्देश्य

महिलाओं के स्वावलंबन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखना और महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलंबी बनाना एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में "महतारी वंदन योजना" लागू किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।



कब आयेगी योजना की पहली किस्त

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2024 से लेकर 20 फरवरी 2024 तक रखी गई थी और इस योजना का आवेदन के लिए पहला चरण समाप्त भी कर दिया गया और योजना की सूची भी जारी कर दी गई है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 8 मार्च 2024 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर के दिन महतारी वंदन योजना का पहला किस्त आने थे लेकिन उसे भी बदल कर 7 मार्च किया गया। लेकिन उसके बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार कुछ कारण वश समय को बदलना पड़ा था। जबकि अब फाइनल डेट 10 मार्च को किया गया है। महतारी वंदन योजना की राशि अब 10 मार्च 2024 को सभी पात्र विवाहित महिलाओं के बैंक खाते में आयेंगे।


महतारी वंदन योजना का पैसा

महतारी वंदन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 10 मार्च 2024 को 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 1000/- ट्रांसफर कर दिए हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इस आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़े और उन्होंने महतारी वंदन योजना का पैसा जारी किया। योजना के इस पहले चरण में 70 लाख 12 हजार 800 पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि DBT के माध्यम से जारी की। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या आपके खाते में भी महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पैसा आया है या नहीं इसे कैसे चेक किया जाय। अगर आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप मैसेज या कॉल कर चेक कर सकते हैं या फिर आप बैंक या ग्राहक सेवा केन्द्र में भी चेक करा सकते हैं।

महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आया क्या करें 

अगर आपके खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आया है तो इसका प्रमुख कारण हो सकते हैं।
• आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं होना एवं डीबीटी (DBT) इनेबल नहीं होना हो सकता है।
इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले ही बताया गया था कि जिस अकाउंट को आप इस योजना के लिए देंगे उसमें आधार लिंक होना एवं डीबीटी (DBT) इनेबल होना आवश्यक है। इसके लिए आप अपने बैंक में जाकर सबसे पहले केवाईसी (KYC) फॉर्म मांगे फिर फॉर्म को भरकर एवं पैन आधार की फोटोकॉपी लगाकर जमा करें, इसके साथ ही बैंक अधिकारी से बोलें कि आपको अपने बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक करवाना है, और डीबीटी (DBT) सुविधा इनेबल करवानी है। जैसे ही आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक एवं डीबीटी (DBT) ऑन हो जायेगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में महतारी वंदन योजना का पैसा जमा हो जायेगा 



निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आपको महतारी वंदन योजना की जानकारी अच्छी लगी या फिर इसके आलावा कोई और जानकारी पूछना है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हैं।




Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.