All जियो फोन प्रॉब्लम And सोल्युशन
Q. 1 Jio F220B फेक चार्जिंग हो रहा है और आपने सब कुछ ट्राई कर लिया है, तो क्या करें?
Ans. चार्जिंग पोर्ट के पास एक डायोड होता है, उसे SMD मशीन से निकाल लें, और उसका रीडिंग लेना है। अगर सही है तो, उस डायोड का ( + प्लस ) पॉइंट को, जहां लगा था वही पर + साइड पर ही जोड़ें और ( - माईनस ) साइड को न जोड़े, और उस ( - माईनस ) से सीधा जम्पर कर के बैटरी कनेक्टर का ( + प्लस) पॉइंट पर जोड़ देना है। इसके बाद आपका प्रॉब्लम शॉल हो जायेगा।
Q. 2 Jio F271i डीड कंडीशन मोबाइल को कैसे ठीक करें?
Ans. (1) चेक करने पर रीडिंग सही आ रहा है।
(2) फूल शॉर्टिंग भी नहीं है।
(3) हॉफ शॉर्टिंग भी नहीं है।
तो क्या करें?
इस फोन पर जहाँ SD card लगता है, जस्ट उसके पीछे 5 गोल गोल कनेक्शन रहता है और उसमें लिखा होता है --- NTC VCHG INBOOT DM DP इनमें से आपको INBOOT को ग्राउंड से रीडिंग लेना है। रीडिंग लेने के लिए आपको अपने मल्टीमीटर को कन्टीन्यूटी पर सेट कर लेना है। अगर रीडिंग, 1000 से नीचे यानि, 90-150 आ रहा है तो इसका मतलब प्रॉब्लम वहीं से है, और ये प्रॉब्लम चार्जिंग जैक से होता है। अगर चार्जिंग जैक को चेंज कर देंगें तो आपका प्रॉब्लम शॉल हो जायेगा। क्योंकि चार्जिंग जैक शॉर्ट हो जाने की वजह से ये प्रॉब्लम आते हैं।
Q.3 Jio F90M का चार्जिंग प्रिंट निकल गया है, तो उसको जम्पर कैसे करें?
Ans. Jio F90M का चार्जिंग जैक में 5 पिन होते हैं, तो पहले वाले यानि की ( + प्लस) पॉइंट को डायोड का प्लस पॉइंट पर जम्पर कर देना है, या फिर वहां पर एक गोल्डन कलर का गोल बिंदु रहता है, वहां पर जम्पर कर देना है और जस्ट उसके दूसरे वाले को DM पर जम्पर कर देना है। और तीसरे वाले यानि की बीच वाले को DP पर जम्पर कर देना है। और चौथा पांचवा को ग्राउंड से जोड़ सकते हो या फिर चौथा को छोड़कर पांचवा यानि ( - माईनस ) पॉइंट को ग्राउंड से जम्पर कर देना है।
Q.4 Jio F220B फेक चार्जिंग या स्लो चार्जिंग का समाधान कैसे करें?
Ans. (अगर आप सारे ट्रिक अपना चुके हैं तो इस ट्रिक को ट्राई करें, हमें उम्मीद है कि इस ट्रिक से आपका प्रॉब्लम शॉल हो जायेगा।)
चार्जिंग जैक में 5 पिन होते हैं, तो 5 पिन में से पहला वाला प्लस पिन के जस्ट साइड वाला पिन को, डायोड का (+प्लस) पॉइंट में जम्पर कर देना है।
Q.5 Jio F320B का नेटवर्क रनिंग प्रॉब्लम हो रही है तो उसे कैसे ठीक करें?
Ans. (हम इसमें मोबाइल को बिना खोले ट्रिक लगाएंगे)
अगर आपके जियो फ़ोन पर हार्डवेयर से प्रॉब्लम नहीं है, तो आप उसे एक बार हार्ड रिसेट कर के देख लें। अगर उससे भी प्रॉब्लम दूर नहीं हुआ। तो आपको एक बेशिक ट्रिक अपनाना है।
(1) Settings पर जाएं
(2) Mobile network & data
(3) Data कनेक्शन को बंद लें
(4) उसके जस्ट उपर कैरियर पर जाएं
(5) Automatic को Off करें
(6) उसके बाद सर्च लेगा
(7) फिर आपको Jio4G सेलेक्ट कर लेना है।
इतना करते ही आपके फोन पर नेटवर्क आ जायेगा।
(अगर फिर भी प्रॉब्लम दूर नहीं होता है, तो इसका मतलब हार्डवेयर से प्रॉब्लम है। फिर आप नेटवर्क IC WTR को चेंज कर सकते हैं।
Q.6 Jio F90M जियो फोन से कम्प्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं?
Ans.
जियो फोन के सेटिंग में जाएं -
JIO PHONE SETTING
(APN –Jionet)
(Identifier – Internet)
(Password – 12345)
(HTTP proxy host – 84.41.119.94)
(HTTP proxy port – 44372)
(MMS proxy – 80)
(Authentication – None)
(Protocol – Ipv4)
(Roaming Protocol – Ipv4)
ये सब सेटिंग अपने फोन में करने के बाद आप अपने कम्प्यूटर में मोबाइल को कनेक्ट करके इन्टरनेट चला सकते हैं।
इससे पहले आप अपने कम्प्यूटर में उस मोबाइल का qualcomm driver इंस्टाल कर लेना।
Q.7 Jio F271i में न फुल शॉर्ट न हॉफ शॉर्ट, डीड कंडीशन प्रॉब्लम है तो उसे कैसे ठीक करें ?
Ans. अगर आप सब कुछ ट्राय कर लिया है तो, एक बार चार्जिंग सॉकेट को निकाल कर देखिये। आपका प्रॉब्लम 100% ठीक हो जायेगा। क्योंकि इस मॉडल में इस तरह का प्रॉब्लम ज्यादातर इस फोन में आते हैं।
Q.8 Jio F90M में हैंग ऑन लोगो, लोगो के बाद व्हाइट डिस्प्ले या जो भी सॉफ्टवेयर से प्रॉब्लम है तो उसे बिना कम्प्यूटर के, फ्लैशिंग करे बिना उसे कैसे ठीक करें ?
Ans. जियो फोन को ठीक करने के लिए आपको उसे हार्ड रीसेट करना होगा। हार्ड रीसेट करने के लिए आपको जियो फोन का वॉल्यूम ऊपर बटन और पॉवर बटन को एक साथ प्रेस करना है। जैसे ही आप बटन दबाकर छोड़ेंगे तो मोबाइल ऑन हो जायेगा और No Command का ऑप्शन आ जायेगा। तो आपको फिर से मोबाइल का दोनों साइड का सबसे उपर दोनों बटन को एक साथ प्रेस करेंगे तो Factory data reset का ऑप्शन आ जायेगा। तो आप इस तरह से Jio Phone F90M को Hard Reset करके सही कर सकते हैं।
Q9. Jio Phone F61F को हार्ड रीसेट कैसे करें ?
Ans. Jio F61F को हार्ड रीसेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल का Call बटन और Power बटन को एक साथ प्रेस करना है। जैसे ही दोनों बटन को दबायेंगे तो No Command का Logo दिख जायेगा तो आपको फिर से एक बार Power बटन को दबाना है। उसके बाद Factory data reset का ऑप्शन आ जायेगा। तो आप इस तरह से Jio Phone F61F को Hard Reset करके सही कर सकते हैं।