Q. रोजाना गूगल पर आप बहुत सारी चीज़ें सर्च करते हैं, और हिस्ट्री को डिलीट करने के बाद आप ये सोचते हैं कि अब किसी को पता नहीं चलेगा, क्योंकि आपने तो हिस्ट्री डिलीट कर दिया है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं होता है, ये हिस्ट्री रिकॉर्ड हो रही है। अब तक आपने गूगल पर जो भी सर्च किया है, उसे रिकॉर्ड रखा जा रहा है, और ये आपको किसी न किसी दिन मुसीबत में डाल सकता है। इसलिये दोस्तों बहुत जरूरी है कि गूगल की हिस्ट्री को परमानेंट डिलीट करें, और ये होगा कैसे ये जानने के नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Q. गूगल में Ads को बंद कैसे करें?Ans. - (1) सबसे पहले आप फोन के Settings में चले जाएं।
(2) Google पर क्लिक करें।
(3) Manage your google account पर जाएं।
(4) Data and privacy पर जाएं।
थोड़ा नीचे देखोगे तो Web & app activity (ON) होगा, और साथ ही यहां पर My activity का ऑप्शन दिखाई देगा, और यहां पर उन सारी इनफॉर्मिशन मिलेगी, जो अब तक आपने गूगल पर सर्च किया है, अब इसे डिलीट करने के लिए क्या करेंगे।
Filter by date का ऑप्शन मिल रहा है Delete का ऑप्शन मिल रहा है, यहां पर आपको डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद All time पर क्लिक कर देना है, और इसके बाद यहां से सारे हिस्ट्री डिलीट कर देना है, इसके बाद एक काम और करना है, आपका Web & app activity ऑन होगा उस पर क्लिक करके उसको Turn off कर देना है। Turn off करने के बाद आप बिलकुल सेफ हो जायेंगे, और इसके बाद आप जो कुछ भी गूगल में सर्च करेंगे तो हिस्ट्री में दिखाई नही देगा।
Ans. - सबसे पहले आप गूगल क्रोम की Settings में जाएं , Search engine पर क्लिक करें और DuckDuckGo पर टिक कर दें, इससे ads भी आने बंद हो जायेंगे और हिस्ट्री भी सेव नहीं होंगे।
Q. Google Chrome में खतरनाक वेबसाइट से कैसे बचें ?
Ans. - सबसे पहले आप Google Chrome की Settings में जाएं , इसके बाद Privacy and Security पर जाएं, इसके बाद Save Browsing पर जाएं और Enhanced protection टिक कर के एनेबल कर दें, इससे आप खतरनाक वेबसाइट से बच सकते हैं।
Q. अपने फोन में गंदे नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?
Ans. - सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र को ओपन करेंगे और settings पर क्लिक करें, वहां पर नोटिफिकेशन का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा उस पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन इनेबल रहेगा उसे डिसेबल कर दें, इससे बाद आपके फ़ोन में कोई नोटिफिकेशन आना बंद हो जायेगा।