Notification Link Go Here Contact Us Get Link

किसी भी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर कैसे डालें

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
किसी भी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर कैसे चढ़ाते हैं ?


तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किसी भी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर कैसे चढ़ाते हैं। अगर आपका फोन Dead है या Software प्रॉब्लम है। आप उस फोन का यूज नहीं कर पा रहे हैं तो आप उसे एक बार सॉफ्टवेयर चढ़ा कर देख सकते हैं। अगर आपको सॉफ्टवेयर चढ़ाना नहीं आता है या फिर आप सिखना चाहते हैं कि मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर कैसे चढ़ाते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।


तो सबसे पहले हम ये जानेंगे कि सॉफ्टवेयर क्या होता है, और मोबाइल को किस स्थिति में सॉफ्टवेयर चढ़ा सकते हैं और सॉफ्टवेयर चढ़ाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है और कौन कौन से टूल्स की अवश्यकता होती है।



   Table of Contents



सॉफ्टवेयर क्या होता है ?

सॉफ्टवेयर को आप सभी लोग जानते भी हैं, और सॉफ्टवेयर को आप सभी देखें भी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सॉफ्टवेयर क्या होता है। सॉफ्टवेयर वो होता है जिसे हम छू नहीं सकते, पकड़ नहीं सकते, हम उसे सिर्फ ऑपरेट कर सकते हैं। और सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने के लिए हमें हार्डवेयर की जरूरत पड़ती है।
जैसे कि - हमें अपने कम्प्यूटर पर किसी सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने के लिए एक कीबोर्ड और एक माऊस की जरूरत पड़ती है। तो हमारा कीबोर्ड और माऊस हार्डवेयर हो गए और जो कम्प्यूटर के स्क्रीन पर जो है, वो सारे सॉफ्टवेयर होते हैं। इसी प्रकार हमारे मोबाइल स्क्रीन में जितने भी एप्लिकेशन है वो भी एक सॉफ्टवेयर है। और जो हमारा मोबाइल है वो एक हार्डवेयर है।
सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम होता है। ये सारे प्रोग्रामिंग एक कोडिंग होती है। उसे HTML कोड से बनाया जाता है। प्रोग्राम के सेट को ही सॉफ्टवेयर कहा जाता है।
इसी प्रकार हमारे मोबाइल पर भी सॉफ्टवेयर होते हैं। और जब हमारे मोबाइल का सॉफ्टवेयर उड़ जाती है। या खराब हो जाती है, तो हमें उस मोबाइल पर दुबारा सॉफ्टवेयर डालकर उसे ठीक कर सकते हैं।



सॉफ्टवेयर चढ़ाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है ?

• साफ्टवेयर चढ़ाने के लिए आपके पास एक कम्प्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए।
• एक ओरिजनल डाटा केबल होना चाहिए।
और वो फोन होना चाहिए जो डेड हो या सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम होना चाहिए।

आप उन्हीं फोन का इस्तेमाल करें जो डेड है या सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम है। आप कभी भी सही फोन को ट्राई ना करें, क्योंकि आपका फोन खराब भी हो सकता है।



किस स्थिति में फोन को सॉफ्टवेयर चढ़ाएं ?

• अगर मोबाइल फोन Dead है
• अगर मोबाइल फोन Logo पर ही रूक गया है
• अगर मोबाइल फोन Hang कर रहा है
• अगर मोबाइल फोन बार बार Restart हो रहा है
• अगर आप मोबाइल फोन का Password भूल गए हैं
इन सारे स्थिति में आप मोबाइल फोन को सॉफ्टवेयर चढ़ा सकते हैं।




कौन कौन से टूल्स की अवश्यकता होती है ?

सॉफ्टवेयर चढ़ाने के लिए आपके पास तीन टूल्स का होना आवश्यक है। इसके लिए आपको तीन Tools डाउनलोड करना होगा।
1. Flash File (Stock Rom)
2. Flash Tool
3. USB DRIVER 



Flash File क्या है ?

Flash File यानि Stock Rom एक zip file में होती है। उसे Extract Here करना होता है। Extract Here करने के बाद उसमें एक scatter file होता है। मोबाइल में जितने भी फंक्शन होते हैं वे उसी scatter file में वो सारा डेटा लोड रहता है। और वो Flashing के जरिए मोबाइल में लोड हो जाता है।



Flash Tool का काम क्या है ?

इस Flash Tool की मदद से मोबाइल को सॉफ्टवेयर चढ़ाया जाता है। इस Flash Tool को कम्प्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल किया जाता है और इसी Flash Tool में उस scatter file को Add करते हैं। उसके बाद मोबाइल को कनेक्ट कर के सॉफ्टवेयर चढ़ाया जाता है। इसलिए यह Flash Tool उस scatter file को मोबाइल के अन्दर ले जाने में मदद करती है।



USB DRIVER का काम क्या है ?

सॉफ्टवेयर चढ़ाने से पहले आप इस USB DRIVER को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल नहीं किया है तो आपका Flashing नहीं होगा क्योंकि आपका कम्प्यूटर उस मोबाइल को नहीं पहचान पायेगा कि वो कौन सा मोबाइल है। जब मोबाइल को नहीं पहचान पायेगा तो सॉफ्टवेयर कहां से चढ़ेगा। इसलिए यह Driver मोबाइल को कनेक्ट करने और पहचानने में मदद करती है। इसलिए Driver को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल करना जरूरी है। और अलग अलग मोबाइल के लिए अलग अलग Drivers होते हैं।


Flash File डाउनलोड करें

तो सबसे पहले आपको Flash File डाउनलोड करना होगा। जिसे हम Flash File या Stock Rom भी कहते हैं। जो हर मोबाइल के लिए अलग अलग Flash File होता है। तो आपको इसके लिए Google पर जाना होगा। और सर्च करके डाउनलोड लेना है। और आप जो भी। Flash File डाउनलोड करेंगे तो शायद वो zip file में हो सकता है तो आप उसे Extract Here कर लेना है।


मान लीजिए आपका फोन Realme C21 है तो आपको Google पर टाइप करना है। Flash File Download For Realme C21 और सर्च कर देना है। इस तरह से आप सर्च कर के डाउनलोड कर सकते है।


Flash Tool डाउनलोड करें

Flash File डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने फोन का Flash Tool डाउनलोड करना होगा। कई बार ऐसा होता है कि जहां से आप Flash File डाउनलोड करते हैं वहीं से आपको Flash Tool भी मिल जाते हैं। और कभी कभी नहीं भी मिलता है। तो आप इसको अलग से भी डाउनलोड कर सकते हैं। और आप जो भी। Flash Tool डाउनलोड करेंगे तो शायद वो भी zip file में हो सकता है तो आप उसे भी Extract Here कर लेना है। इसी की मदद से आप सॉफ्टवेयर चढ़ा पाएंगे।


कई बार किसी किसी टूल्स को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में Install करना होता है। और किसी किसी टूल्स को बिना Install किए ही डायरेक्टली ओपन हो जाता है। इस टूल को ओपन कर के उस Flash File को इसमें add करना होता है।


Flash Tool डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने फोन का USB DRIVER डाउनलोड करना होगा। और इसे अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में Install करना होगा। यह Driver आपके फोन को कम्प्यूटर से कनेक्ट करने में मदद करती है। इस Driver की मदद से कम्प्यूटर पहचान लेता है कि आपका फोन किस कम्पनी का है। सभी फोन के लिए अलग अलग Driver होते हैं।


Driver डाउनलोड करें

Driver डाउनलोड करने के लिए आपको सिम्पली Google पर जाना है और सर्च करना है USB DRIVER Download For Realme C21 आपका जो भी कम्पनी का फोन होगा वहां अपने फोन का नाम और मॉडल नंबर डाल देना है।


मोबाइल फोन को सॉफ्टवेयर कैसे चढ़ाएं ?

इन तीनों टूल्स को डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले Flash Tool को ओपन करना होगा। Flash Tool को ओपन करने के बाद आपको उस Flash File को जहां Extract करके रखे होंगे वहां आपको scatter file मिलेंगे उसी scatter file को Flash Tool में add करना होगा।


उस scatter file को add करने के बाद आपको अपने फोन कनेक्ट करना होगा। कनेक्ट करने से पहले उस फोन का बैटरी निकाल लें। और Boot Key बटन दबाकर कनेक्ट करें। हर फोन का अलग अलग Boot Key बटन होता है। और हर एंड्रॉयड फोन में तो तीन ही बटन होते हैं। कई एंड्रॉयड फोन में दोनों Volume बटन को एक साथ दबाकर कनेक्ट किया जाता है। और कई एंड्रॉयड फोन में ऊपर का Volume बटन और Power Key बटन को एक साथ दबाकर कनेक्ट किया जाता है।



तो आपको भी इस तरह से अपने फोन का Boot Key बटन दबाकर अपने कम्प्यूटर से USB Cable के जरिए अपने फोन को कनेक्ट करना है। जैसे ही आप कनेक्ट करेंगे तो उस Flash Tool में उस मोबाइल का Port (Com) शो हो जायेगा। उसके बाद आपको Download पर क्लिक कर देना है। सॉफ्टवेयर चढ़ने में कुछ समय लग सकते हैं।



निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने कम्प्यूटर से किसी भी मोबाइल फोन को सॉफ्टवेयर चढ़ा सकते हैं। तो हमें उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपनी राय कॉमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको सॉफ्टवेयर चढ़ाने में कोई समस्या आ रही है तो हमें Contact Us पर संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी हेल्प करने की जरूर कोशिश करेंगे।


Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.