Q.1 किसी भी स्मार्टफोन में फोन आने पर Call Receive करने पर मोबाइल फोन का डिस्प्ले बंद हो जाता है। तो क्या करें?
Ans. सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Settings को ओपन कर लें और सर्च बार में call settings लिखकर सर्च करना है। इसके बाद सबसे ऊपर में call settings का ऑप्शन आ जायेगा। तो उस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद Incoming call settings पर क्लिक करना है। इसके बाद Proximity sensor ऑन रहेगा तो आप उसे ऑफ कर देना है।
(अब आपका प्रॉब्लम दूर हो जायेगा। क्योंकि Proximity sensor ऑन होने की वजह से यह प्रॉब्लम होते हैं।
Q.2 किसी भी स्मार्टफोन में फ्लाइट मोड़ कर के इंटरनेट कैसे चलाएं ?
Ans. अपने फोन को पहले फ्लाइट मोड़ कर लेना है और डायल करना है - *#*#4636#*#* डायल करते ही आपके सामने 3 ऑप्शन आ जायेंगे तो सबसे ऊपर वाला Phone information पर टच करना है और Mobile Redio Power को ON कर देना है। इतना करने के बाद आप अपने फोन में फ्लाइट मोड़ पर इंटरनेट चला सकते हैं। अगर आप किसी का Call ना आये और आप इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो, ये ट्रिक अपना सकते हैं।
Q.3 आप अपने फोन पर किसी भी वेबसाइट लिंक ओपन करेंगे तो, Chrome Browser ओपन नहीं होता है, फोन के ब्राउज़र में ओपन होता है तो उसे कैसे सही करें?
Ans. - आप अपने फोन के Settings में चले जाना है और सर्च बार में App या Application लिखकर सर्च करना है और Default app settings पर क्लिक करना है, उसके बाद Browser पर क्लिक करके Chrome Browser को सेट कर लेना है।