Dead Mobile Phone Problem & Solution -
बंद मोबाइल फोन समस्या और समाधान ?
हैलो फ्रेंड्स आज हम आपको मोबाइल रिपेयरिंग के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग करते हैं या फिर मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात है। फिर भी एक बार जरूर पढ़ लीजिये। अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते हैं या फिर मोबाइल के फिल्ड में नए हैं तो ये पोस्ट आपके लिए लाभदायी है। क्योंकि हम आपको स्टेप बाई स्टेप इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देंगे , और आज हम आपको डेड कंडीशन वाले मोबाइल फ़ोन के बारे में जानकारी देंगे।
मोबाइल फ़ोन में डेड की जो कंडीशन होती है वो दो तरीके से आते हैं। पहला है - हार्डवेयर प्रॉब्लम, दूसरा है - सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम। तो पहले हम हार्डवेयर प्रॉब्लम के बारे में बताएँगे।
हार्डवेयर प्रॉब्लम
अगर आपके पास कोई व्यक्ति या ग्राहक, डेड कंडीशन वाले मोबाइल फ़ोन को आपके पास लाता है, तो आप उसे कैसे पता करेंगे कि उस मोबाइल फ़ोन में क्या खराबी है। और वो व्यक्ति तो यही कहेगा कि बस ऐसे ही चलते चलते बंद हो गया। तो ऐसे स्थिति में आपको ही चेक करना पड़ेगा। तो सबसे पहले क्या चेक करना चाहिए।
1. बैटरी चेक करें
बैटरी को चेक करने के लिए आपको अपने मल्टीमीटर पर DC 20 पर सेट करें। और रेड कलर के लीड को बैटरी की प्लस पर और ब्लैक कलर के लीड को बैटरी की माइनस पर टच करेंगे। अगर बैटरी की वैल्यू 3.70 से 4.20 तक की रीडिंग आ रही है तो बैटरी 100% ठीक है और चार्ज भी है।
अगर उस बैटरी का चार्ज 3.70 से नीचे की रीडिंग दिखा रहा है या 0.0 2 इस तरह का रीडिंग दिखा रहा है। तो बैटरी ख़राब भी हो सकता है या फिर बैटरी में चार्ज कम होने की वजह से भी मोबाइल फ़ोन ऑन नहीं होता है। और चार्जिंग करने से भी चार्जिंग नहीं होता है। क्योंकि बैटरी पूरी तरह से Sut Down हो जाने की वजह से भी बैटरी में रीडिंग कम आता है, और मोबाइल फ़ोन ऑन नहीं होता है, और चार्जिंग भी नहीं होता है।
अगर बैटरी Sut Down है तो उसे आप DC Machine से उसे बूस्ट कर सकते हैं यानि की उसे झटका दे सकते हैं, अगर आपके पास DC Machine नहीं है तो आप चिमटा वाला चार्जर से उसे चार्ज कर सकते हैं।
2. मोबाइल चेक करें
अगर मोबाइल ऑन नहीं हो रहा है और उसका बैटरी भी Sut Down है तो, आप DC Power Supply Machine से उस मोबाइल को पावर सप्लाई देकर चेक कर सकते हैं। अगर DC Machine नहीं तो आप किसी और मोबाइल की बैटरी को लगाकर चेक कर सकते हैं, अगर उस मोबाइल में लग जाये ऐसा बैटरी अगर आपके पास है तो, अगर मोबाइल ऑन हो गया तो ठीक नहीं तो फिर अगला स्टेप चेक करेंगे।
3. शॉर्टिंग चेक करें
मोबाइल की शॉर्टिंग चेक करने के लिए आपको अपने मल्टीमीटर में कन्टीन्यूटी पर सेट कर लेना है। और चेक करना है। अगर दोनों तरफ से रीडिंग आ रही है तो हाफ शॉर्टिंग है। और अगर दोनों तरफ से बीप आ रही तो फुल शॉर्टिंग है।
अगर मोबाइल में एक तरफ से 450 से लेकर 550 तक की रीडिंग आ रही है, और एक तरफ से कोई भी रीडिंग नहीं आ रही है, तो मोबाइल पीसीबी में हार्डवेयर प्रॉब्लम नहीं है। अगर 300 भी रीडिंग आती है तो भी ठीक है।
हाफ शॉर्टिंग - इस कंडीशन में पीसीबी के अंदर हल्का हीटिंग हो सकता है या नहीं भी हो सकता है।
फुल शॉर्टिंग - इस कंडीशन में पीसीबी के अंदर कोई न कोई IC या कम्पोनेंट जरूर हिट करेगा।
4. बैटरी कनेक्टर चेक करें
कभी कभी बैटरी कनेक्टर टूट जाने या फाल्ट हो जाने की वजह से मोबाइल फ़ोन ऑन नहीं होता है। तो बैटरी कनेक्टर को चेक करने के लिए हमें अपने मल्टीमीटर में कन्टीन्यूटी पर सेट कर लेना है। मल्टीमीटर की रेड प्रोब को ग्राउंड पर रखेंगे और ब्लैक प्रोब को, बैटरी कनेक्टर की प्लस पर रखेंगे। और उसमें आपको 300 से लेकर 600 तक की रीडिंग मिलनी चाहिए। तब आपका बैटरी कनेक्टर भी सही है।
5. पॉवर बटन चेक करें
पॉवर बटन यानि कि ON - OFF बटन को हम चेक करेंगे। चेक करने के लिए आपको अपने मल्टीमीटर में DC 20 पर सेट कर लेना है। इसमें हमें 1.8 से लेकर 3.7 वोल्ट तक रीडिंग मिलनी चाहिए। अगर कोई भी रीडिंग नहीं आ रही है तो हो सकता है पॉवर बटन की लाइनिंग ख़राब है।
सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम
1.बैटरी चेक करें, 2.मोबाइल चेक करें, 3.शॉर्टिंग चेक करें, 4.बैटरी कनेक्टर चेक करें, 5.पॉवर बटन चेक करें। इतना सब चेक करने के बाद आपको सभी में सही रीडिंग मिल रही है, तो हो सकता है सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम है। तो आप मोबाइल को DC Power Supply Machine से कनेक्ट करेंगे और पॉवर बटन को दबाकर ऑन करेंगे तो DC Machine पर एम्पेयर की रीडिंग चलेगी। फिर भी फ़ोन ऑन नहीं होगा। इसका मतलब सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम हो सकता है। अगर आपके पास DC Machine नहीं है, तो आप उस फ़ोन को डाटा केबल से कम्प्यूटर या लैपटॉप पर कनेक्ट करेंगे। उसके बाद आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में This PC पर राइट क्लिक करेंगे, उसके बाद Manage पर क्लिक करेंगे, उसके Device Manager पर क्लिक करेंगे। फिर वहां पर उस फ़ोन का पोर्ट दिख जायेगा। अगर फ़ोन के अंदर कनेक्टिविटी है और फ़ोन को लगाने से Device Manager में कुछ भी उथल पुथल हो रही है या कनेक्टिविटी है तो 100% सॉफ्टवेयर की ही प्रॉब्लम है।
इसे भी पढ़ें
- मोबाइल रिपेयरिंग कैसे सीखें - पूरी जानकारी
- मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कौन कौन सा टूल्स होना चाहिए
- मोबाइल फ़ोन में कौन कौन से प्रॉब्लम आते हैं
- किसी भी मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डालें
निष्कर्ष
तो दोस्तों अब आपको मालूम हो गया होगा कि किस तरह मोबाइल रिपेयरिंग किया जाता है, और इस तरह आप किसी भी Dead Mobile Phone Problem & Solutions को स्टेप बाई स्टेप चेक कर सकते हैं। और उसे ठीक भी कर सकते हैं। और आप मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि आप अच्छी तरह से मोबाइल रिपेयरिंग करना सीख जायें। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।