आज हम भारतीय रेलवे बारे में एवं टिकट बुकिंग के विषय में बताने वाले हैं। कि अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं और वह वेटिंग आ जाती है। तो आप उसे कैसे कन्फर्म करेंगे या फिर कैसे पता चलेगा कि वह टिकट कन्फर्म होगा कि नहीं यह जानकारी आज की इस आर्टिकल में मिलने वाली है। आप यह आर्टिकल ombariha.in पर पढ़ रहे हैं।
वेटिंग टिकट की जानकारी
आपको लगता है कि अवलेबल टिकट खतम होने पर ही वेटिंग टिकट दिया जाता होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आप ट्रेन टिकट कैसे बुक किए हैं। जिस पर वेटिंग आई है।
पहला है ई-टिकट बुकिंग, दूसरा है रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट काउंटर से बुक करते हैं। दोनों प्रकार के टिकट का दाम सेम ही होते हैं। लेकिन इसमें अंतर होता है। जब आप अपने मोबाइल से ई-टिकट बुकिंग करते हैं और वह वेटिंग आ जाती है तो, उस टिकट से आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं। अगर आप सफर करते हैं तो आपको बिना टिकट के माना जायेगा। लेकिन जब आप वही टिकट रेलवे स्टेशन के टिकर काउंटर से बुक करते हैं और वह वेटिंग है तो उस टिकट से आप सफर कर सकते हैं।
जनरल टिकट और कन्फर्म टिकट क्या है।
जनरल टिकट
जनरल टिकट सबसे सस्ती होती है और इसमें कोई सीट नंबर नहीं होता। और एक ट्रेन में सिर्फ दो से चार बुग्गी ही होती है। और इसी में से किसी एक बुग्गी में चढ़ना होता है।
कन्फर्म टिकट
कन्फर्म टिकट कई प्रकार के होते हैं
A1 का टिकट सबसे महंगा होता है, क्योंकि इसमें AC लगा होता है। इसी प्रकार यह 3 क्लास का होता है। A1, A2, A3, 1 से 2 और 3 थोड़ा कम दाम का रहेगा।
IRCTC E-Wallet का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
IRCTC ई वॉलेट का रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं। ई वॉलेट बनाने का क्या फायदा है, और इसमें पैसा कैसे एड होगा।
देखिए आपको ज्यादातर ट्रेन में सफर करने के लिए तत्काल टिकट को बुक करना पड़ता है। तो फिर आप इस आर्टिकल को पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
जब भी आप अपने खुद से IRCTC के पर्सनल आईडी से तत्काल टिकट बुक करते हैं तो पेमेंट को लेकर बहुत बड़ा चैलेंज बना रहता है। हर बार आपको आपकी बैंक की डिटेल को भरना पड़ता है। जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल या फिर UPI आईडी उसके बाद बैंक से आपको OTP प्राप्त होती है। उसके बाद OTP को इंटर करना पड़ता है। तो इसमें हमें बहुत समय लगता है। अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग करते हैं, तो पेमेंट को लेकर बहुत बड़ी समस्या होती है। क्योंकि जितनी जल्दी पेमेंट कटेगी उतनी जल्दी आपकी टिकट बुक होगी, और पेमेंट कटने में देरी हो जाती है, तो आपकी टिकट वेटिंग में चला जाता है, और पैसा भी कट जाता है। क्योंकि तत्काल टिकट बुक करते समय आपको कुछ ही मिनटों में बुक करना होता है। जबकि जितना समय पैसेंजर डिटेल भरने में लगता है उससे कहीं ज्यादा समय पेमेंट करने में लगता है। तो हम आपको बताने वाले हैं, कि अगर आप IRCTC का ई वॉलेट बनाते हैं तो आप ट्रेन की किसी भी कोटे की टिकट काटने के लिए आप IRCTC के ई वॉलेट के जरिए पेमेंट कर के आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। क्योंकि IRCTC के ई वॉलेट से पेमेंट कटने में बिलकुल भी समय नहीं लगता है, और जितनी जल्दी पेमेंट होगा उतनी जल्दी आपका टिकट भी बुक होगा।
IRCTC ई वॉलेट कैसे बनाते है और इसमें पैसा कैसे एड होगा। चलिए हम आपको बताते हैं।
तो सबसे पहले आप IRCTC Rail Cannect एप्लीकेशन को ओपन करके लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करने के बाद आप देखेंगे सबसे नीचे Account का ऑप्शन दिखेगा उसमें आपको क्लिक कर लेना है। क्लिक करने के बाद आप IRCTC ई वॉलेट पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो जस्ट उसके नीचे तीन ऑप्शन आ जायेगा। इसमें आपको देखेगा About, User Guide, Register Now / Reactivate तो इसमें से आपको Register Now Reactivate पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा। पहला आधार नम्बर और दूसरा पैन कार्ड नम्बर, इसमें से आप किसी एक को चुन लेना है। जैसे कि आप आधार सेलेक्ट करते हैं तो, नीचे में आपको अपना नाम और आधार नम्बर डालना होगा, अगर आप पैन कार्ड सेलेक्ट करते हैं तो, नीचे अपना नाम और पैन कार्ड का नम्बर डा ल देना है, और इसके बाद नीचे बॉक्स ☑️ को चेकमार्क कर देना है, और Send OTP पर क्लिक कर देना है। अब आपके आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जायेगा। और OTP को यहां इंटर करेंगे और Update पर क्लिक करेंगे। अपडेट करने के बाद यहां पर आपके आधार कार्ड के डिटेल शो हो जायेंगे। और इसके बाद नीचे में दिखाई देगा Update KYC तो आप यहां पर क्लिक कर दीजिए, अब आपका ई वॉलेट यहां पर successfully क्रिएट हो चुका है।
ट्रेन टिकट का नया नियम
रेलवे का वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, ये जाने बिना ही लोग टिकट ले लेते हैं।
टिकट पर अगर PQWL या TQWL लिखा हो, तो उसे कभी मत खरीदना, क्योंकि उस टिकट से आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं।
लेकिन अगर GNWL या RNWL लिखा हो, तो वो टिकट कन्फर्म हो जायेगा। क्योंकि वो जनरल वेटिंग लिस्ट में होते हैं। इससे आप जनरल बुग्गी पर सफर कर सकते हैं।