Notification Link Go Here Contact Us Get Link

Computer Mein Windows10 Install Kaise Karen - कम्प्यूटर में Windows10 इंस्टाल कैसे करें

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Computer Mein Windows10 Install Kaise Karen




हैलो फ्रेंड्स आज के पोस्ट में हम बताएंगे कि आप अपने Computer Mein Windows10 Install Kaise Karen. यानि की आप कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर कैसे चढ़ा सकते हैं।

दोस्तों जब हम नया नया कम्प्यूटर खरीदते हैं तो कम्प्यूटर की स्पीड काफी अच्छी होती है। जब कम्प्यूटर धीरे धीरे पुरानी होती है तो कम्प्यूटर हैंग करने लगता है या फिर कभी कभी अचानक से विंडोज ही क्रप्ट हो जाती है। तब हमें अपने कम्प्यूटर में विंडोज इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है। 

अक्सर कई लोगों को विंडोज इंस्टॉल करना नहीं आता है तो वो कम्प्यूटर रिपेयर या किसी कम्प्यूटर शॉप वाले के पास ले जाकर अपने कम्प्यूटर में विंडोज इंस्टॉल करवाते हैं। और वह ग्राहक से 250-300₹ तक का चार्ज ले जाता है। तो आज हम इसी बारे में बताएंगे कि आप खुद से अपने कम्प्यूटर में विंडोज इंस्टॉल कैसे करें।

विंडोज इंस्टॉल करने के लिए आपके पास एक बुटेबल पेन ड्राइव होना चाहिए या फिर बूटेबल CD, DVD होना चाहिए अगर आपके पास बूटेबल CD, DVD नहीं है तो आपके पास एक नॉर्मल पेन ड्राइव होना आवश्यक है। अगर आपके पास एक पेन ड्राइव है तो आप आसानी उसे बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हैं।


       इसे जरूर पढ़िए


Computer Mein Windows10 Install Kaise Karen

  • सबसे पहले आप अपने बूटेबल पेन ड्राइव को कम्प्यूटर में इनसर्ट कर लेना है। 
  • अगर कम्प्यूटर बंद है तो, चालू कर लेना है और अगर पहले से ही चालू है तो उसे रिस्टार्ट कर देना है।
  • जैसे ही आप कम्प्यूटर को रिस्टार्ट या चालू करेंगे तो तुरंत आपको अपने कम्प्यूटर कीबोर्ड में बूटेबल बटन को बार बार प्रेस करते रहना है।
  • हर कम्प्यूटर में अलग अलग Boot Key बटन होते हैं। किसी में F10 होते किसी F11 या फिर F12 भी हो सकते हैं आप अपने कम्प्यूटर का Boot Key बटन पता लगा लेना।


जब आप अपने कम्प्यूटर पर Boot Key बटन को बार बार प्रेस करेंगे तो आपके सामने इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा तो आपका पेन ड्राइव का नाम दिख जायेगा तो आपको बूटेबल पेन ड्राइव को सेलेक्ट कर लेना है और Enter बटन प्रेस कर देना है।



इसके बाद आपको इस तरह से ऑप्शन आयेगा 
Press any key to boot from USB...
तो तुरंत आपको कोई भी बटन प्रेस कर देना है।



जैसे ही आप कोई भी बटन प्रेस करेंगे थोड़ा विंडो लोडिंग उसके बाद आपको कुछ इस तरह से ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो यहां पर आप लैंग्वेज चूस कर लेना या फिर वैसे ही रहने देना है।



इसके बाद आपको Install now पर क्लिक कर देना है।



जैसे ही आप इंस्टॉल नाउ पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह से ऑप्शन मिलेगा। अगर आपके पास Product key है तो आप यहां पर डाल सकते हैं और नहीं है तो i don't have a product key पर क्लिक कर देना है।



जैसे ही आप i don't have a product key पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन आ जायेगा। तो आप Windows 10 Pro को सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है।



इसके बाद आपको कुछ इस तरह से ऑप्शन आ जायेगा तो i accept the license terms के सामने ✓ ऐसा टिक लगा देना है और Next पर क्लिक करना है।



जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह से ऑप्शन मिलेगा तो आपको नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।


इसके बाद आपको अपने कम्प्यूटर की हार्डडिस्क पर C Disk में Windows को एक्टिवेट करना है तो इसमें System वाले पार्ट को सेलेक्ट कर लेना है। और Next पर क्लिक करना है।




इसके बाद आपके कम्प्यूटर में विंडोज इंस्टॉल होने लगेगा जब यह 100% पूरा हो जायेगा तो आपके कम्प्यूटर में विंडोज इंस्टॉल हो जायेगा।




जब कम्प्यूटर में विंडोज इंस्टॉल हो जायेगा तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा।




इस तरह से आपका कम्प्यूटर स्टार्ट होने लगेगा।



जब आपका कम्प्यूटर स्टार्ट हो जायेगा तो आपको अपने कम्प्यूटर में सेटिंग करना पड़ेगा। यहां पर आपको India सेलेक्ट कर के Yes पर क्लिक कर देना है।




अब आपको लैंग्वेज चूस करना है इसमें आप English India सेलेक्ट कर लेना है और Next पर क्लिक कर देना है।




इसके बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा तो आपको Skip कर देना है।




इसके बाद आपको i don't have internet पर क्लिक करेंगे।




अब आपको Continue with limited setup पर क्लिक करेंगे।




अब आपको यहां पर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं लेकिन कुछ ना कुछ लिखना ही होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।




अगर आप चाहे Yes कर के अपना लोकेशन दे सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते हैं तो सभी को No कर सकते हैं। उसके बाद आपको Accept पर क्लिक कर देना है।




अब आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आ जायेगा तो अब आपको Accept पर क्लिक करना है।




इसके बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा। इसमें आपको कुछ समय लग सकते हैं।




अब आपके सामने इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा। इसका मतलब आपका कम्प्यूटर पूरी तरह से विंडोज इंस्टॉलेशन हो चुका है।




आप इस तरह आप अपने Computer Mein Windows10 Install कर सकते हैं। जब आप अपने कम्प्यूटर में विंडोज को पूरी तरह से इंस्टॉल कर लेंगे तो आपको अपने कम्प्यूटर में सिर्फ दो ही सोफ्टवेयर देखने को मिलेगा। इसके लिए आपको अपने कम्प्यूटर पर बाकी सॉफ्टवेयर को खुद से ही इंस्टॉल करना होगा। लेकिन आपके कम्प्यूटर सिस्टम में जो भी सॉफ्टवेयर होंगे उसे आप अपने कम्प्यूटर के सेटिंग में जाकर उसे आपको सेटिंग करना पड़ेगा। जैसे कि This PC आपके कम्प्यूटर पर दिखाई नहीं दे रहा है। इसे आप अपने कम्प्यूटर में ही सेटिंग करना पड़ेगा।




निष्कर्ष

तो दोस्तों ये Computer Mein Windows10 Install Kaise Karen जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो आप हमें Contact Us पर संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे। और इस तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
|| धन्यवाद ||








Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.