छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी की गई https://bhuiyan.cg.nic.in/ वेबसाइट के माध्यम से आप छत्तीसगढ़ के किसी भी ज़मीन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। वो भी घर बैठे।
https://bhuiyan.cg.nic.in/ की मदद से आप खसरा, जमाबंदी नकल, खतौनी, जमीन का नक्शा आदि की ऑनलाइन रिपोर्ट निकालकर यह जान सकते हैं कि जमीन का असली मालिक कौन है।
भू-नक्शा या भूलेख देखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। आपको छत्तीसगढ़ में मौजूद किसी भी कृषि भूमि की जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
अपनी जमीन का भू - नक्शा या खसरा खतौनी
बी I , पी II देखने के लिए आपके पास यह जानकारी होनी चाहिए -
(1) खाता नंबर
(2) खसरा संख्या
(3) जमीन के स्वामी का नाम
जमीन का भू-नक्शा कैसे देखें।
सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। तो हमें इसके लिए अपने मोबाइल पर कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन कर लेना है। और उसमें CG BhuNaksha लिख कर सर्च देना है।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा। तो आपको Left की ओर 3 लाइन पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आ जायेगा। तो आपको अपना जिला तहसील और ग्राम चुन लेंगे और जो राइट में तीर का निशान दिख रहा है वहां पर क्लिक करेंगे।
क्लिक करने के बाद आपके गांव का पूरा नक्शा आपके सामने आ जायेगा। तो आपको ऊपर की ओर राइट में 3 लाईन पर क्लिक करेंगे।
जैसे ही आप 3 लाईन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आ जायेगा तो आप Plot No.. पर वहां अपना खसरा नंबर डाल देना है।
जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे तो सबसे नीचे तीर के निशान के सामने खसरा नक्शा का ऑप्शन मिलेगा, तो उस पर क्लिक करेंगे।
खसरा नक्शा पर क्लिक करने के बाद Open पर क्लिक करेंगे।
Open पर क्लिक करने के बाद आपको Download again का ऑप्शन मिल जायेगा। तो उस पर क्लिक कर के Download कर लेना है।
अब आपके मोबाइल में उस खसरा नक्शा का pdf Download हो गया है। अब आप अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं और उसका प्रिन्ट भी निकाल सकते हैं।
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने किसी भी जमीन का नक्शा डाउनलोड कर के देख सकते हैं।
जमीन का खसरा खतौनी बी I , पी II कैसे डाऊनलोड करें।
खसरा बी I , पी II डाउनलोड करने के लिए आपको Google पर जाकर cg bhuiyan लिखकर सर्च करेंगे और खसरा विवरण पर क्लिक करेंगे।
खसरा विवरण पर क्लिक करने के बाद आपको अपना जिला, तहसील और ग्राम सेलेक्ट कर लेना है। और खसरा नंबर डाल देना है या फिर आप नाम वार सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आपको उसमें उसका नाम डालना होगा जिसके नाम पर जमीन है। हम यहां पर खसरा वार सेलेक्ट करते हैं। खसरा क्रमांक दर्ज करने के बाद (देखें) पर क्लिक करेंगे।
देखें पर क्लिक करने के बाद इस तरह का इंटरफेस आपके सामने आ जायेगा। तो रिपोर्ट के का ऑप्शन के नीचे डाउनलोड का है। आप उसमें क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप अपनी जमीन का खसरा बी I , पी II ऐसे डाऊनलोड कर सकते हैं। लेकिन इसको मोबाइल से Digital Signature Valid नहीं कर सकते। क्योंकि इसके लिए कम्प्यूटर या लैपटॉप की अवश्यकता होती है।
तो दोस्तों आप इस तरह से आप आसनी से अपने मोबाइल पर ही नक्शा - खसरा बी l , पी ll डाउनलोड कर सकते हैं। और देख सकते हैं।




