DC Power Supply मशीन कैसे बनायें ?
हेलो फ्रेंड्स, कैसे हो आप, उम्मीद करता हूँ ठीक ही होंगे। तो दोस्तों आज हम बताएंगे कि आप घर पर ही DC Power Supply मशीन कैसे बना सकते हैं और वो भी कम बजट में।
DC Power Supply मशीन एक ऐसा डिवाइस है, जिसे मोबाइल रिपेयरिंग के लिए उपयोग में लाया जाता है। अगर इस मशीन को आप खरीदते हैं तो इसकी कीमत 6000/- से 8000 /- की रेंज तक मार्केट में मिल जाती है। इस मशीन को वही लोग खरीदना चाहेंगे जो मोबाइल रिपेयरिंग करते हैं, या फिर करना चाहते हैं। लेकिन छोटे एलेक्ट्रेशियन वाले नहीं खरीद पाते हैं, तो वो लोग भी इस मशीन का उपयोग कर पायेंगे वो भी खुद से बना कर।
तो आज हम आपको 5 वोल्ट वाली DC Power Supply मशीन बनाने के बारे में बताएंगे, वो भी रिचार्जेबल वाली। इसमें हम एक 5 वोल्ट की मोबाइल बैटरी यूज़ करेंगे। तो इसके लिए आपको कौन कौन सी टूल्स की आवश्यकता होगी वो आपको निचे बताया गया है।
DC Power Supply बनाने की टूल्स
(1) Volt Meter & Ampere Meter - ये आपको मार्केट में 250/- से 400/- तक मिल जायेंगे। इस मीटर से वोल्टेज और एम्पेयर को देख पायेंगे।
(2) मोबाइल बैटरी - एक अच्छी कपीसिटी वाली बैटरी खरीद लेना है, या फिर आपके पास पहले से कोई मोबाइल बैटरी है। क्योंकि इस मशीन को रिचार्जेबल बनाना है।
(3) ON-OFF बटन - कोई सा भी एक ऑन ऑफ बटन ले लेना है। जो आप लाइट में यूज़ करते हैं, वो भी चल जायेगा। इससे आप जरुरत पड़ने पर मीटर को ऑन ऑफ कर सकते हैं।
(4) चार्जिंग जैक - इस मशीन को चार्जिंग करने के लिए आपको एक चार्जिंग सॉकेट की आवश्यकता होगी। मार्केट में आपको दो तार वाली चार्जिंग सॉकेट मिल जायेगी। या फिर जो मोबाइल में लगता है, वो वाली भी आप यूज़ कर सकते हैं।
(5) LED लाइट - एक छोटी सी LED लाइट, जो रेड कलर या ग्रीन कलर का, जो मोबाइल चार्जर में होता है। जब आप चार्जिंग में लगाएंगे तब ये LED लाइट जल जायेगी, और तब आपको पता चलेगा कि DC मशीन चार्जिंग हो रहा है।
(6) रजिस्टेंस - इस रजिस्टेंस को LED लाइट में यूज़ करेंगे। इससे LED लाइट में काम वोल्टेज जायेंगी। अगर रजिस्टेंस नहीं लगाएंगे तो LED लाइट ख़राब हो जायेगी।
(7) डायोड 5v - आपको एक 5 वोल्ट डायोड की आवश्यकता होगी। यह डायोड को चार्जिंग सॉकेट की + प्लस पॉइंट और बैटरी की + पॉइंट की कनेक्शन के बीच में लगाई जायेगी। इससे बैटरी का पावर चार्जिंग सॉकेट और LED लाइट में नहीं आयेगी।
(8) प्लास्टिक डिब्बा - आपको एक चौकोन वाले प्लास्टिक की डिब्बा ले लेना है। क्योंकि इस डब्बे पर उस सभी टूल्स को Add करना है।
तो सबसे पहले हम आपको वोल्ट मीटर के बारे में बताएंगे। वोल्ट मीटर में 5 तार लगे होते हैं। एक तरफ तीन पतली तार रेड, येलो और ब्लैक होते हैं, और दूसरे तरफ दो मोटे तार रेड और ब्लैक होते हैं।
Volt Meter & Ampere Meter की वायरिंग कैसे करें ?
(1) वोल्ट मीटर की तीन पतली तार वाली साइड में, रेड कलर तार और येलो कलर की तार को एक साथ जोड़ देना है।
(2) जुड़ी हुई रेड तार और येलो तार को ऑन ऑफ बटन में एक तरफ से जोड़ देना है, और बटन की दूसरी ओर से तार ले जाकर, बैटरी की + प्लस पॉइंट पर जोड़ देना है। इससे आप Power Supply को ऑन ऑफ कर सकते हैं।
(3) तीन पतली तार में से आपका ब्लेक वाली तार बच जायेगा इस तार को हम ऐसे ही रहने देंगे इसका उपयोग नहीं करना है।
(4) दूसरी तरफ की दो मोटे तार में से ब्लैक वाली तार को सीधे बैटरी की - माइनस पॉइंट से जोड़ देना है।
(5) चार्जिंग सॉकेट की + पॉइंट से तार निकाल कर, डायोड की + पॉइंट में जोड़ देना है, और डायोड की - माइनस पॉइंट से तार निकाल कर उसे बैटरी की + प्लस पॉइंट में जोड़ देना है।
(6) चार्जिंग सॉकेट की - माइनस पॉइंट से तार निकाल कर उसे बैटरी की - माइनस पॉइंट में जोड़ देना है।
(अब आपका बच गया LED लाइट)
(7) LED लाइट की + प्लस पॉइंट, और - माइनस पॉइंट को चेक कर लेना है। इसके बाद LED लाइट की + प्लस पॉइंट पर रजिस्टेंस को जोड़ देना है, और उस रजिस्टेंस की दूसरी तरफ से तार निकाल कर सीधे डायोड की + प्लस पॉइंट पर जोड़ देना है, और LED लाइट की - माइनस पॉइंट से तार निकाल कर सीधे चार्जिंग सॉकेट की - माइनस पॉइंट पर जोड़ देना है।
(अब आपका एक चीज़ और बच गया, कि पावर सप्लाई के लिए आउटपुट कनेक्शन कहाँ से निकालें)
(8) आउटपुट कनेक्शन निकालने के लिए, आप जहाँ पर रेड तार और येलो तार को एक साथ जोड़े थे, वहीं से आपको + प्लस का आउटपुट कनेक्शन निकालना है, और - माइनस का आउटपुट, जो वोल्ट मीटर की दो मोटे तार में से रेड कलर वाली तार से आउटपुट कनेक्शन निकालना है। रेड कलर का तार आपका - माइनस आउटपुट होगा।
निष्कर्ष
ये जो आज हमने DC Power Supply मशीन बनाने का तरीका बताया है, यह सिर्फ 5 वोल्ट के लिए है। इससे आप आराम से मोबाइल रिपेयरिंग के लिए यूज़ कर सकते हैं, तो आप इसे अपने घर पर ही 500/- से 700/- तक खर्च कर के बना सकते हैं। अगर आपको इससे ज्यादा वोल्ट की DC Power Supply बनाने के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं और आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और इसी तरह की जानकरी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें। "-:धन्यवाद:-"
