Notification Link Go Here Contact Us Get Link

Premium Blogger Templates Kaise Khariden - प्रीमियम ब्लॉगर टेंपलेट्स कैसे खरीदें

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Premium Blogger Templates Kaise Khariden - प्रीमियम ब्लॉगर टेंपलेट्स कैसे खरीदें





नमस्कार दोस्तों ! आज का पोस्ट उनके लिए है जो ब्लॉग के फील्ड में नए नए आए हैं, और उनको टेम्पलेट सेलेक्ट करने में परेशानी हो रही है। तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतरीन और प्रीमियम टेम्पलेट कैसे परचेस कर सकते हैं।


जब भी कोई नए ब्लॉगर, ब्लॉगिंग के फील्ड में आता है तो वो पहले ब्लॉग बनाता है और अच्छे अच्छे आर्टिकल भी लिखने की पूरी कोशिश करता है। और जब आर्टिकल लिख भी लेते हैं। और तब वे सोचते हैं कि अब ऐडसेंस के लिए अप्लाई किया जाए। लेकिन जब वो अप्लाई करते हैं तो कुछ दिन बाद उसका अप्लाई रिजेक्ट हो जाता है। लेकिन जब वो सोचता है कि मैं आर्टिकल तो अच्छे से लिखा हूं। लेकिन रिजेक्ट क्यों हो गया।


कई नए ब्लॉगर ऐसे है कि आर्टिकल तो लिख देते हैं लेकिन थीम पर ध्यान नहीं देते हैं और फ्री वाले टेम्पलेट का इस्तेमाल करते हैं और फ्री टेम्प्लेट में फूटर क्रेडिट डेवलपर का रहता है और इसी कारण एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है। कई लोग तो you tube पर जायेंगे और फूटर क्रेडिट रिमूव वाले वीडियो देखेंगे और अपने फ्री टेम्प्लेट का फूटर क्रेडिट को हाइड कर के अपना क्रेडिट डाल देते हैं।


तो दोस्तों जब आप फूटर क्रेडिट को हाइड कर देते हो तो क्या Google को पता नहीं चलेगा। और जब आप फूटर क्रेडिट को हाइड करते हैं, और अपना क्रेडिट डालते हैं, तो जस्ट नीचे जगह बच जाता है और उस जगह पर क्लिक करेंगे तो उसका वेबसाइट ओपन हो जाता है। क्योंकि हाइड हुआ रहता है लेकिन लिंक तो वहीं रहता है। तो इस तरह Google को पता चल जाता है कि आपका टेम्प्लेट फ्री वर्जन में है। और आपको एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है। अगर ऐसा होता तो टेम्प्लेट डिजाइन बनाने वाले का तो कोई फायदा ही नहीं होता।


तो दोस्तों जब आप ब्लॉग बनाए हो, डोमेन खरीदे हो, तो एक प्रीमियम टेम्पलेट भी खरीद लो। अगर आप अच्छा कंटेंट लिख रहे हों। और ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं। तो फ्री टेम्प्लेट यूज ना करें। क्योंकि प्रीमियम टेम्पलेट का इस्तेमाल करोगे तो एडसेंस का अप्रूवल लेने में 50% चांस बढ़ सकता है


प्रीमियम वर्जन टेंपलेट्स के फायदे

Footer Credits Remove
Blog Setup Service
No Encrypted Script
Premium Support
Customization Support
For Unlimited Domains Use
Lifetime Tamplate Updates


प्रीमियम टेंपलेट्स में कौन कौन से Featurs मिलेंगे

Web Documention
Video Documention
100% Responsive Design
Fast Loading
Seo Friendly
Mobile Friendly
AdSense Friendly
Post Shortcodes
Drop Down menu
Hot Post 
Service List

प्रीमियम टेम्पलेट में बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं। अगर आप टेम्प्लेट को खरीदते हैं तब, और अलग अलग टेम्प्लेट में अलग अलग फीचर्स भी होते हैं। कोई सस्ते दामों वाले में कम फीचर्स होते हैं और ज्यादा दाम वाले में कुछ ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं। अगर आप परचेस करना चाहते हैं तो पोस्ट के लास्ट में लिंक मिल जायेगा।



Premium Blogger Templates Kaise Khariden - प्रीमियम ब्लॉगर टेंपलेट्स कैसे खरीदें




अगर आप प्रीमियम टेम्पलेट खरीदना चाहते हैं। तो आपके पास एक क्रैडिट कार्ड होना चाहिए, और आपका PayPal Account होना चाहिए। क्योंकि सभी टेम्पलेट वाले वेबसाइट पर डॉलर💰 में ही पेमेंट लिया जाता है। अगर आपके पास क्रैडिट कार्ड है और PayPal Account है तो आप आसानी से प्रीमियम टेम्पलेट खरीद सकते हैं।


जिन लोगों के पास क्रैडिट कार्ड नहीं है और PayPal Account भी नहीं है। तो वो कैसे खरीद सकते हैं। वैसे तो इसे ऑफलाइन नहीं खरीदा जा सकता है। इसे तो ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है तो आपके पास PhonePe, GooglePay कुछ तो UPI ID होना चाहिए। अगर आप PhonePe, GooglePay का यूज करते हैं, तो आप UPI से भी इंडियन करेंसी में पेमेंट कर सकते हैं।


आप सोच रहें होंगे कि सभी टेम्पलेट वाले वेबसाइट पर तो UPI का ऑप्शन ही नहीं रहता है। तो हम UPI से पेमेंट कैसे कर सकते हैं। लेकिन हम आपको एक वेबसाइट बताएंगे जिससे आप डॉलर में भी पेमेंट कर सकते हैं और इंडियन करेंसी में भी पेमेंट कर सकते हैं, वो भी UPI से तो चलिए हम आपको बताते हैं।




Templates खरीदने का प्रोसेस

सबसे पहले आपको Google पर जाना है, और सर्च करना है edgytemplates उसके बाद सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। और आप जिस टेंपलेट्स को खरीदना चाहते हैं, उसे आप सेलेक्ट करेंगे।




कोई टेम्पलेट सेलेक्ट करने के बाद आपको Buy पर क्लिक नहीं करना है, आपको Live Preview पर क्लिक करना है।



जैसे ही आप Live Preview पर क्लिक करेंगे तो आप तीन तरह का Live Demo देख सकते हैं। Defalt, Dark, और RTL, अगर आप परचेस करते हैं तो आपको तीनों वर्जन मिलेंगे। इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल कर के सबसे नीचे में आपको Purchase Now का ऑप्शन मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करेंगे।




Purchase Now पर क्लिक करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा। यहां आपको वो सारी जानकारी मिल जाएगी कि आपको इस टेम्पलेट में कौन कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं। तो आप Buy with UPI ID पर क्लिक करेंगे।




जैसे ही आप Buy with UPI ID पर क्लिक करेंगे। तो आपको यहां पर अपना नाम, इमेल और अपना फोन नम्बर डाल देना है। और Next पर क्लिक करेंगे।




Verify & Pay पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन आ जायेगा तो आप BHIM, PhonePe, Google Pay, या Paytm जिसको भी आप यूज कर रहें हैं। उस पर क्लिक करेंगे। आप चाहें तो Net Banking का भी यूज कर सकते हैं। यहां पर हम PhonePe पर क्लिक करेंगे।




जब PhonePe पर क्लिक करने के बाद आपको PhonePe, GooglePay, Paytm या BHIM UPI आप जो भी यूज करते हैं। उसका UPI ID आपको यहां पर डालना है, और Verify & Pay पर क्लिक करेंगे।




जिस फोन पर आप UPI पेमेंट का यूज कर रहें हैं उस फोन पर आपको Payment Request का एक नोटिफिकेशन आयेगा तो उसमें आपको Pay पर क्लिक करेंगे।




जब आप Pay पर क्लिक करेंगे तो आप अपने UPI पेमेंट ऐप में चले जायेंगे इसके बाद आप फिर से PAY पर क्लिक करेंगे।




इसके बाद आपको SEND पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप SEND पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने UPI पासवर्ड का ऑप्शन आ जायेगा तो आप अपना UPI पासवर्ड डालकर पेमेंट कर देना है।



जैसे ही आप पेमेंट कर देते हैं तो आपको कुछ ही मिनट में आपके Email पर उस टेम्पलेट का Download ऑप्शन मैसेज कर दिया जाता है। और आप अपने Gmail से ही उस टेम्पलेट को डाउनलोड कर सकते हैं।



तो दोस्तों आप इस तरह UPI से पेमेंट कर के टेम्पलेट खरीद सकते हैं। दोस्तों मैने भी Google और You Tube पर सर्च किया कि Premium Blogger Templates Kaise Khariden - प्रीमियम ब्लॉगर टेंपलेट्स कैसे खरीदें। लेकिन मुझे कहीं नहीं मिला। तो मैंने सोचा कि प्रीमियम ब्लॉगर टेंपलेट्स कैसे खरीदें। के बारे में एक Article लिख देता हूं। ताकि कई नए ब्लॉगर को ये जानकारी मिल जाए। अगर ये जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।






Premium Blogger Templates Kaise Khariden - प्रीमियम ब्लॉगर टेंपलेट्स कैसे खरीदें। 



प्रीमियम ब्लॉगर टेंपलेट्स खरीदने के लिए 
यहां क्लिक करें !








Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.