किसी भी डेड LED Monitor की रिपेयरिंग कैसे करें ?
हेलो फ्रेंड्स आज का हमारा टॉपिक है, डेड LED Monitor की रिपेयरिंग कैसे करें। LED Monitor वो है जो ओनली कम्प्यूटर के लिए ही बना होता है। इसमें कोई भी डिश टीवी का कनेक्शन नहीं रहता है। और न ही इसमें कोई स्पीकर रहता है। अगर आपके पास कम्प्यूटर है, तो इन सारी चीजों के बारे में आपको मालूम भी होगा। अगर आपका LED Monitor चलते चलते बंद हो जाये या फिर पहले से ही बंद या ख़राब है। तो आप उसे घर पर ही कैसे ठीक कर सकते हैं। या फिर LED Monitor रिपेयरिंग के बारे में सीखना चाहते हैं। तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं।
LED Monitor रिपेयर के लिये आपके पास कौन कौन सा टूल्स होना चाहिए ?
(1) आपके पास स्क्रू ड्राइवर और ओपनर होना चाहिए - इससे आप उस डेड LED Monitor को ओपन कर सकें।
(2) आपके पास एक मल्टीमीटर होना चाहिए - इससे आप उस डेड LED Monitor को चेक कर सकें।
(3) आपके पास सोल्डरिंग आयरन और रांगा, पेस्ट होना चाहिए - इससे आप किसी भी छोटे कॉम्पोनेन्ट या IC को सोल्डरिंग कर सकें।
(4) आपके पास 12 से 15 वोल्ट की DC Power Supply मशीन या 12 वोल्ट की बैटरी होनी चाहिए - इससे आप LED Monitor की मदर बोर्ड में डायरेक्ट पावर सप्लाई दे कर उसे ऑन करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर मदर बोर्ड सही रहेगा, तो आपका LED Monitor ऑन हो जायेगा।
(5) आपके पास एक हिट एयर गन होना चाहिए जिसे SMD REWORK STATION भी कहते हैं - इससे आप ख़राब SMD Components को निकाल कर उस जगह पर सही SMD Components को लगा सकते हैं।
LED Monitor को रिपेयर करने के लिए इन सारी चीजों की आवश्यकता होगी।
LED Monitor चेक करें
(1) सबसे पहले आप अपने AC बोर्ड को चेक करें
(2) LED Monitor का AC केबल कनेक्शन को चेक करें
अगर AC बोर्ड और AC केबल कनेक्शन ठीक है, इसका मतलब LED Monitor से ही प्रॉब्लम है। इसके बाद आप अपने LED Monitor को स्क्रू ड्राइवर और ओपनर की मदद से पूरी तरह से ओपन कर लेना है। अगर किसी LED Monitor में स्क्रू नहीं दिया है, तो आप उसे ओपनर की मदद से सामने की ओर से उसे ओपन कर सकते हैं।
LED Monitor की ऑन ऑफ बटन चेक करें
LED Monitor की ऑन ऑफ बटन चेक करने के लिए हमें अपने मल्टीमीटर में DC 20 पर सेट करेंगे और हम पॉवर सप्लाई को AC करंट से कनेक्ट कर देंगे, और बटन कनेक्शन को चेक करेंगे। इसमें 10 से 15 वोल्ट मिलनी चाहिए। अगर इसमें कोई वैल्यू नहीं दिखा रहा है, तो पॉवर सप्लाई या मदर बोर्ड से प्रॉब्लम हो सकते हैं। किसी भी LED Monitor में प्रॉब्लम ज्यादातर 90% प्रॉब्लम पॉवर सप्लाई से होती है, और 10% प्रॉब्लम मदर बोर्ड से होती है। फिर भी हम पहले मदर बोर्ड को चेक करेंगे।
मदर बोर्ड चेक करें
मदर बोर्ड को चेक करने के लिए, मदर बोर्ड में 13 वोल्ट की DC पॉवर सप्लाई देनी है, और LED Monitor की पॉवर ऑन ऑफ बटन को दबाकर ऑन करना है। अगर ऑन नहीं होती है तो मदर बोर्ड से ही प्रॉब्लम है और अगर ऑन हो जाती है तो प्रॉब्लम पॉवर सप्लाई से है।
पॉवर सप्लाई चेक करें
पॉवर सप्लाई चेक करने के लिए AC केबल को पॉवर में कनेक्ट करें और उसे AC पॉवर सप्लाई देनी है। इस समय आपको सावधानी पूर्वक चेक करना है। आप अपने मल्टीमीटर में AC 750V पर सेट कर लेना है। और उस कनेक्टर को चेक करना है जहाँ पर AC केबल, पॉवर सप्लाई से कनेक्ट होता है। अगर उसमें AC सप्लाई सही आ रही है तो वो कनेक्टर भी ठीक है। उसके बाद आपको AC पॉवर कनेक्शन को हटा देना है। फिर उसके बाद चेक करना है।
अब आपको अपने मल्टीमीटर में कन्टीन्यूटी पर सेट कर लेना है। और पॉवर सुसप्लाई में सबसे पहले फ्यूज को चेक करना है। फ्यूज में बीप की साउंड आनी चाहिए। इसके बाद पॉवर सप्लाई की सभी डायोड, रजिस्टर और कैपिसिटर की रीडिंग लेनी है। अगर किसी में रीडिंग नहीं आ रही है या फिर बहुत कम रीडिंग आ रही है तो वो ख़राब है। अगर किसी में बीप की साउंड आ रही है तो वो भी ख़राब है। इस तरह से आप चेक कर के और ख़राब चीजों को बदलकर उसे ठीक कर सकते हैं।
मदर बोर्ड की शॉर्टिंग चेक करें
मदर बोर्ड में शॉर्टिंग चेक करने के लिए हमें अपने मल्टीमीटर में कन्टीन्यूटी पर सेट कर लेना है। उसके बाद मदर बोर्ड में जहाँ पर 12 से 13 वोल्ट की इनपुट सप्लाई होती है। वहां पर प्लस और माइनस में चेक करना है। अगर दोनों तरफ से बीप की साउंड आ रही है तो फुल शार्ट है और दोनों तरफ से रीडिंग आ रही है तो हाफ शॉर्टिंग है। और एक तरफ से रीडिंग आ रही है और एक तरफ से कोई भी रीडिंग नहीं आ रही है, तो आपका मदर बोर्ड में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है।
LED Monitor मदर बोर्ड की शॉर्टिंग कैसे निकालें ?
मदर बोर्ड की शॉर्टिंग निकालने के लिए आप उस मदर बोर्ड में 15 वोल्ट की DC पॉवर देनी होगी। अगर कोई छोटा कम्पोनेंट या कैपिसिटर शॉर्टिंग होगी तो उस कम्पोनेंट या कैपिसिटर को जला देगी। और आपका मदर बोर्ड सही हो जायेगा। अगर कोई बड़ा CPU या SMD शॉर्टिंग होगी तो वह बहुत ज्यादा हीटिंग होगा। और आप उसे हीट एयर गन यानि कि SMD REWORK STATION मशीन की मदद से उसे चेंज कर सकते हैं। और आप उस मदर बोर्ड को ठीक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज आप डेड LED Monitor को कैसे रिपेयर करते हैं, ये भी आप लोग जान चुके होंगे। अगर आपके पास भी LED Monitor है। अगर वह कभी भी ख़राब हो जाती है, तो आप उसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं। या फिर आप रिपेयरिंग के बारे में सीखना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहें क्योंकि हम टेक्नोलॉजी से जुडी आर्टिकल इस वेबसाइट पर अपडेट करते रहते हैं। अगर आपको यह पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
