Pen Drive Ko Bootable Kaise Banaye
देखिए अगर आपको कुछ भी नहीं आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं कि आप एक पेन ड्राइव को बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बना सकते हैं।
पहले कम्प्यूटर या लैपटॉप को फॉर्मेट या विंडोज इंस्टॉलेशन करने के लिए CD या DVD जरिए किया जाता था। लेकिन आज के जनरेशन में CD और DVD का उपयोग बहुत कम लोग करते हैं। अब सभी लोग पेन ड्राइव से ही विंडोज इंस्टॉल या फॉर्मेट करते हैं।
अगर आपको नहीं पता है कि Pen Drive Ko Bootable Kaise Banaye - पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएं एवं पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
Bootable Pen Drive बनाने के लिए किन किन चीजें एवं टूल्स की जरूरत होती है।
- बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए आपके पास कम से कम 8GB का पेन ड्राइव होना चाहिए जिसे आप बूटेबल पेन ड्राइव बना सकें।
- आपके पास एक कम्प्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए जिसकी मदद से आप पेन ड्राइव को बूटेबल बना सकें।
- पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए आपके पास Windows का ISO फाइल होना चाहिए। अगर आपके पास ISO फाइल नहीं है तो आप उसे गूगल से डाउनलोड कर लेना है।
- पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए आपके पास एक टूल होना आवश्यक है। उस टूल का नाम है Rufus इस टूल की मदद से ही आप पेन ड्राइव को बूटेबल बना सकते हैं।
ISO फाइल को डाउनलोड कैसे करें ?
डाउनलोड करने के लिए सिम्पली आपको अपने कम्प्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर लेना है और सर्च करना है iso download for windows 10 इसके बाद सबसे उपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां से डाउनलोड कर लेना है।
Rufus टूल को डाउनलोड कैसे करें ?
टूल को डाउनलोड करने के लिए पहले आपको अपने कम्प्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर लेना है।
इसके बाद आपको Rufus टाइप करें और सर्च करें। और सबसे उपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Rufus फाइल को लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड कर लेना है।
इसे इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होती है। डाउनलोड कर लेने के बाद उसे Run कर के ओपन कर लेना है। इस टूल को ओपन करेंगे और सेटिंग करेंगे।
Rufus टूल में सेटिंग कैसे करें ?
Drive Properties
- Device - इसमें आपको आपका पेन ड्राइव शो होगा।
- Boot Selection - इसमें आपको ISO फाइल शो होगा जिसे आप Select बटन पर क्लिक कर के इसमें ISO फाइल को Add करना होगा।
- Partition Scheme - इसमें आपको दो तरह के ऑप्शन मिलेंगे एक GPT और दूसरा MBR, तो इसमें आपको MBR को सेलेक्ट कर लेना है।
- Target System - इसमें आपको BIOS or UEFI सेलेक्ट करना है।
Format Options
- Volume Lable - इसमें आप अपने पेन ड्राइव का नाम चेंज कर सकते हैं।
- File System - इसमें आपको FAT32 (Default) कर लेना है।
- Cluster Size - इसमें आपको Default ही रहने देना है।
जब आप Rufus टूल ओपन करने के बाद आपको अपने कम्प्यूटर में पेन ड्राइव को इंसर्ट कर लेना है। और उसके बाद ISO फाइल को Rufus टूल में Add करना होगा। Add करने के बाद उपर बताए गए स्टेप को फॉलो कर के आप लोग भी वैसे ही सेटिंग कर लेना है और START बटन पर क्लिक कर देना है।
जब 100% पूरा हो जायेगा तब आपका पेन ड्राइव एक बूटेबल पेन ड्राइव बन जायेगा। इसके बाद आप अपने कम्प्यूटर में विंडोज इंस्टॉल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों Pen Drive Ko Bootable Kaise Banaye - पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएं ये तो आप जान ही चुके होंगे। बूटेबल पेन ड्राइव बनाना बहुत ही आसान है। अगर फिर भी बूटेबल पेन ड्राइव बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं। और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें यह जानकारी मिल सके और इसी तरह की जानकारी हासिल करने के हमारे वेबसाइट पर विजिट करते हैं।
!!धन्यवाद!!
इसे भी पढ़ें