Gmail Par Faltu Massage Kaise Band Karen - जीमेल पर फालतू मैसेज कैसे बंद करें ?
Gamil पर ऑलरेडी दो तरह का सेक्शन बना रहता है, एक Social का और एक Promotions का, आपके जितने भी Social वेबसाइट से लिंक है, उसका ईमेल्स Social सेक्शन में चला जाता है, और Promotions वाले ईमेल्स Promotions में चला जाता है। Promotions दो तरह के होते हैं। पहला वो है जिसे हम खुद जाकर किसी वेबसाइट पर अपने ईमेल को Register कराया है, ताकि वो हमें समय समय पर Promotions ईमेल्स भेजते रहे। दूसरा वो होते हैं, जहां पर हमने किसी भी साइट पर अपने Email ID को Register नहीं कराया है। लेकिन फिर भी वो हमें ईमेल्स भेजते रहते हैं।
अक्सर हमारे Gmail पर कई सारे ईमेल्स भरा रहता है, जिसके बारे में हमें जानकारी भी नहीं होती है। उसमें से काफी सारे ईमेल्स विज्ञापन का भी होता है या फिर लोन देने वाले कंपनियों का होता है। तो इन सारे ईमेल्स से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
सबसे पहले आप अपने Gmail Account को ओपन कर के किसी भी Mails को ओपन करेंगे, और उस Mail पर आपको Unsubscribe का ऑप्शन ढूंढना होगा। किसी किसी Mail पर Unsubscribe का ऑप्शन ऊपर पर ही देखने को मिल जाता है। और किसी किसी Mail पर नीचे की ओर रहता है। जैसे ही आपको Unsubscribe का ऑप्शन मिल जायेगा तो उस पर आपको क्लिक कर के Unsubscribe कर देना है।
इसके बाद आपको कुछ इस तरह मैसेज शो हो जायेगा। Thank You इसका मतलब ये अब Unsubscribe हो गया है, और अब इस वेबसाइट या कम्पनी की तरफ से आपको कोई भी ईमेल्स नहीं आयेगा।
आप इस तरह से Unsubscribe कर के फालतू का ईमेल्स आने से उसे रोक सकते हैं। लेकिन किसी किसी ईमेल्स पर Unsubscribe का ऑप्शन नहीं रहता है। तो उसको आप कैसे रोक सकते हैं। तो चलिए उसको भी हम आपको बता देते हैं। तो आप अपने Gmail Account पर कोई भी ऐसा ईमेल को ओपन कर लें, जिसमें Unsubscribe का ऑप्शन न हो। ओपन करने के बाद आपको राइट की ओर थोड़ा नीचे तीन बिंदु दिखाई देंगे। उस पर आपको क्लिक करना है।
जब आप तीन बिंदु पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा। तो आपको Block पर क्लिक कर देना है।
अब उसका Email ID आपके Gmail Account पर Block हो जायेगा। इसके बाद उस Email ID से ईमेल्स आना बन्द हो जायेगा। तो आप इस तरह Block कर के भी फालतू का ईमेल्स आने से रोक सकते है।
अगर Block करने पर भी उसका ईमेल्स आ रहा है, तो आप Report spam पर क्लिक कर देना है। इससे क्या होगा कि उसका सारा ईमेल्स Spam सेक्शन पर चला जायेगा, तो नोटिफिकेशन नहीं आयेगा। और Spam सेक्शन पर आप एक क्लिक पर ही सारे ईमेल्स को हटा सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों अगर आपके Gmail पर बार बार ईमेल्स आ रहे हैं, तो इस ट्रिक्स को फॉलो कर के आप इस तरह के फालतू ईमेल्स को आने से रोक सकते हैं। अगर आपको Gmail Account से कोई भी समस्या है, तो आप हमें Contact Us पर सम्पर्क कर सकते है। हम आपकी जरूर मदद करेंगे। और इस तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर अपना Email ID डालकर Subscribe कर सकते हैं। और शेयर जरूर करें।



