Notification Link Go Here Contact Us Get Link

Maltimeter क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Maltimeter क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें


    Table of Contents



नमस्कार दोस्तों, फिर से हमारे वेब पोर्टल में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मल्टीमीटर के बारे में कि Maltimeter क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।







Maltimeter क्या होता है

Miltimeter दो शब्दों से बना होता है, एक होता है Malti और एक होता है Meter. आपने Malti शब्द कई बार सुना भी होगा, जैसे कि Maltimadia और कई सारे चीजों पर Malti शब्द जुड़े हुए होते हैं। Malti शब्द का मतलब होता है अनेक। Malti शब्द उसमें इसलिए जोड़ा जाता है कि जिस डिवाइस में एक से ज्यादा काम करने की क्षमता हो, यानि कि वह अनेक काम कर सकते हैं। दूसरा जो शब्द है Meter. Meter एक मापने की इकाई है। इसे एक मापक यंत्र भी कहा जाता है। तो हम इस एक Maltimeter से कई प्रकार की वोल्टेज को माप सकते हैं। इसलिए इसे Maltimeter कहा जाता है।

एक ऐसा Maltimeter जिसकी मदद से आप वोल्टेज, करंट और एम्पेयर माप सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसकी मदद से किसी भी सर्किट या वायर की कंटीन्यूटी को भी चेक कर सकते हैं। तो Maltimeter के अन्दर आपको काफी सारे फीचर्स मिलते हैं। जिसका उपयोग कई प्रकार से कर सकते हैं।



Maltimeter कितने प्रकार के होते हैं

Maltimeter दो प्रकार के होते हैं। पहला है एनालॉग मल्टीमीटर और दूसरा है डिजिटल मल्टीमीटर।
1. एनालॉग मल्टीमीटर में एक Move in Pointer होता है, और उसके पिछे सभी वैल्यू लिखा होता है। उसी से पता चलता है कि किस कॉम्पोनेंट की वैल्यू कितनी है या फिर उसमें करंट कितना जा रहा है। लेकिन आज जनरेशन में ज्यादातर लोग Digital Maltimeter का उपयोग करते हैं और एनालॉग मल्टीमीटर का उपयोग बहुत कम लोग करते हैं।
2. Digital Maltimeter में 7-Segment Display होता है। सभी कॉम्पोनेंट की वैल्यू इस Display में दिखाई देता है। Digital Maltimeter पर सेंटर में एक घुमाने वाला सेलेक्टर दिया रहता है। आप इस Digital Maltimeter में AC Volt, DC Volt, Ampere, Resistor, Transistor और कई सारे कॉम्पोनेंट की वैल्यू को आसनी से चेक कर सकते हैं।


Maltimeterका अविष्कार किसने किया

1820 में गैल्वेनोमीटर नाम का करंट डिटेक्टिंग Device बनाई गई थी। इस Device में व्हीटस्टोन ब्रिज के द्वारा Resistance और Voltage को मापा जाता था। यह बहुत धीरे काम करता था और Resistance और Voltage का वैल्यू भी ठीक से पता नहीं लगा पाता था और इसका साइज भी बड़ा था।

1920 के दशक में Maltimeter का अविष्कार रेडियो रिसीवर के रूप में किया गया था। Maltimeter बनाने का श्रेय है British Post Office Engeneer Donald Macadie को दिया जाता है। और उसका नाम एवोमीटर रखा गया और यह डिवाइस Voltage, Current और Resistance को मापने में सक्षम था।


Digital Maltimeterका उपयोग कैसे करें

1. Digital Maltimeter में हमें दो लीड  वायर मिलते हैं। एक ब्लैक कलर का होता है और दूसरा रेड कलर का होता है। तो सबसे पहले हम उस दोनों लीड वायर को Digital Maltimeter से कनेक्ट करना होगा।
2. Digital Maltimeter पर आपको नीचे में तीन पोर्ट दिखाई देगा, तो सबसे नीचे पोर्ट में ब्लैक कलर का लीड वायर को कनेक्ट कर लेना है उसके बाद रेड कलर का लीड वायर को उसके जस्ट ऊपर वाले पोर्ट में कनेक्ट करना है।
3. किसी भी सर्किट की वोल्टेज मापने के लिए हमें रेड कलर की लीड वायर को पॉजिटिव पर टच करना होता है और ब्लैक कलर की लीड वायर को नेगेटिव पर टच करना होता है।
4. किसी भी उपकरण का वैल्यू चेक करने से पहले हमें वो घुमाने वाला सेलेक्टर को सेलेक्ट करना होता है। जैसे कि हम बिजली वाली करंट को चेक करना है कि Voltage कितनी है तो हमें AC Voltage की रेंज पर सलेक्ट करना होता है। अगर आप बैटरी वाली करंट को चेक करना चाहते हैं तो आपको DC Voltage की रेंज को सेलेक्ट करना होता है।
5. Digital Maltimeter में Voltage का भी रेंज होते हैं। इसमें हमारे पास जो उपकरण की वैल्यू है, इसके ऊपर की रेंज सेलेक्ट करना होता है। Example: अगर हमारे 12 Watt की बैटरी है, और हमें उस बैटरी की वैल्यू पता करने के लिए हमें DC Voltage पर 20 Volt का रेंज सेलेक्ट करना होगा।
6. अगर आपको High Ampere चेक करना है तो आप उस रेड कलर का लीड वायर को सबसे ऊपर वाले पोर्ट में कनेक्ट करना होगा।


Display - डिस्प्ले

आप किसी भी Voltage या Resistance की वैल्यू चेक करेगें तो इस Display पर दिखाई देंगे।

DC Volt - डी सी वोल्ट

आप इससे किसी भी बैटरी की वैल्यू माप सकते हैं। और किसी PCB Board पर कितना वोल्टेज आ रहा है, यह भी पता लगा सकते हैं। जैसे कि हमारा मोबाइल का बैटरी 4 Volt का होता है, तो हम DC Volt में 20 की रेंज को सेलेक्ट करेगें।

AC Volt - ए सी वोल्ट

आप अपने घर पर आ रही बिजली को मापना चाहते हैं तो आपको अपने मल्टीमीटर पर AC Volt सेलेक्ट करना होगा लेकिन AC Volt में दो रेंज दिया होता है। एक 750 Volt का और दूसरा 200 Volt का, तो आपको 750 Volt की रेंज पर सेलेक्ट करना होगा। क्योंकि हमारे घर जो बिजली आती है वह 240-280 Volt का होता है। इसलिए हम 750 Volt की रेंज को सेलेक्ट करेंगे।

Resistor - रजिस्टर

किसी भी रजिस्टर की वैल्यू पता करने के लिए आपको अपने मल्टीमीटर में रजिस्टर की रेंज पर सेलेक्ट करना है। और मल्टीमीटर के दोनों लीड को रजिस्टर के दोनों सिरों पर टच करना है। आपको Display पर उस रजिस्टर का वैल्यू दिख जायेगा। जिस प्रकार से वोल्टेज को मापते हैं उसी प्रकार से आपको रजिस्टर को भी मापना है।

Ampere - एम्पीयर

किसी भी सर्किट का एम्पीयर मापने के लिए आपको अपने मल्टीमीटर पर रेड लीड वायर को सबसे ऊपर एम्पीयर वाले पोर्ट में कनेक्ट करना है और घुमाने वाला सेलेक्टर को एम्पीयर रेंज पर सेलेक्ट कर लेना है।

Continuity - कंटीन्यूटी

किसी भी तार को चेक करने के लिए हमें अपने मल्टीमीटर में कंटीन्यूटी पर सेलेक्ट कर के यह पता लगा सकते हैं कि वह तार कट तो नही गया है। कंटीन्यूटी से आप किसी भी मोबाइल PCB का शॉर्टिंग भी पता कर सकते हैं।




Maltimeter की कीमत क्या होता है

Matlimeter पहले बहुत महंगा होता था। लेकिन अब पहले जैसा नहीं है। आप इसे सस्ते दामों पर भी खरीद सकते हैं और और महंगे दामों पर भी खरीद सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने से थोड़ा महंगा पड़ता है। अगर आप इसे मार्केट से ऑफलाइन खरीदते हैं तो आपको कुछ सस्ता मिल जायेगा। वैसे तो Maltimeter की कीमत 200₹ से लेकर 35000₹ तक का भी मिलता है। Maltimeter की कीमत उसकी क्वालिटी और काम पर निर्भर करती है। अगर आप नॉर्मल यूज के लिए और एक अच्छी क्वालिटी का Maltimeter खरीदना चाहते हैं तो आपको 500₹ से 1000₹ तक भी मिल सकता है। अगर आप इससे और भी सस्ता और साधारण सा Maltimeter चाहिए तो आपको 200₹ से 500₹ तक भी मिल जायेगा। इससे भी आप किसी भी सर्किट या उपकरण की वैल्यू अच्छी तरह से पता कर सकते हैं।



निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको मालूम हो गया होगा कि Maltimeter क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें तो आप इस तरह से Digital Maltimeter का उपयोग कर के AC Voltage, DC Voltage और Resistance की वैल्यू पता कर सकते हैं। और कभी भी इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग सीखने से पहले Digital Maltimeter के बारे में जानना बहुत जरूरी है।


Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.