हैलो फ्रेंड्स क्या आप भी मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते हो। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप मोबाइल रिपेयरिंग कैसे सीखें। आज के जनरेशन में मोबाइल फोन हर किसी को जरूरी हो गया है और हर किसी के पास एक मोबाइल फोन है, और आये दिन मोबाइल खराब होते रहते हैं। अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग करना सीख जाते हैं। तो आप अच्छा इनकम भी कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कौन कौन टूल्स होना चाहिए और मोबाइल में कौन कौन से प्रॉब्लम आते हैं।
हैलो फ्रेंड्स क्या आप भी मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते हो। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप मोबाइल रिपेयरिंग कैसे सीखें। आज के जनरेशन में मोबाइल फोन हर किसी को जरूरी हो गया है और हर किसी के पास एक मोबाइल फोन है, और आये दिन मोबाइल खराब होते रहते हैं। अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग करना सीख जाते हैं। तो आप अच्छा इनकम भी कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कौन कौन टूल्स होना चाहिए और मोबाइल में कौन कौन से प्रॉब्लम आते हैं।
मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कौन कौन सा टूल्स होना चाहिए
Screwdriver - स्क्रूड्राइवर
स्क्रूड्राइवर क्या है ~ स्क्रूड्राइवर एक छोटा पेचकस है जो कि मोबाइल को खोलने के लिए हम इसका उपयोग करते हैं।
Mobile Opener - मोबाइल ओपनर
मोबाइल ओपनर एक छोटा सा प्लास्टिक का बना रहता है और लोहे का भी रहता है जो की उसे भी हम मोबाइल को खोलने के लिए उपयोग करते हैं जैसे हम किसी मोबाइल को अपने नाखून से ओपन करने की कोशिश करते हैं लेकिन ओपन नही होता है, तो हम मोबाइल ओपनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Twizer - ट्विजर
ट्विजर एक चिमटी है जिसकी मदद से हम किसी छोटे से कम्पोनेन्ट को उठा सकते हैं या सोल्डिंग करते समय हम उस ट्विजर से तार को पकड़कर अच्छी तरह सोल्डिंग कर सकते हैं, और चार्जिंग जैक बदलते समय ट्विजर का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि चार्जिंग जैक बदलते समय हम SMD REWORK STATION का इस्तेमाल करते हैं और वहां से तेज गरम हवा निकलती है तो हम उस समय उसे नही छू सकते तब हमें ट्विजर की जरूरत पड़ती है l
Soldring Iron - सोल्ड्रिंग आयरन
सोल्ड्रिंग आयरन एक ऐसा टूल जिसे आप डायरेक्ट AC सप्लाई दे सकते हैं और गरम कर सकते हैं। मार्केट में ये 15watt से 30watt की रेंज में ये टूल उपलब्ध है। इस टूल की मदद से किसी भी कम्पोनेन्ट या तार को ज्वाइंट कर सकते हैं और सोल्ड्रिंग करने से पहले आपको रांगा और फ्लक्स पेस्ट की आवश्यकता हाेगी।
Rosin Core Solder - रोजिन कोर सोल्डर (रांगा)
रोजिन कोर सोल्डर (रांगा) जिसकी मदद से हम किसी भी मोबाइल PCB या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक PCB को सोल्ड्रिंग किया जा सकता है।
Soldring Flux Pest - सोल्ड्रिंग फ्लक्स पेस्ट
सोल्ड्रिंग फ्लक्स पेस्ट का उपयोग मज़बूत करने के लिए किया जाता है।
Soldering Iron , Rosin Core , Flux Pest
किसी PCB को Soldering करने के लिए ये तीन टूल्स की आवश्यकता होती है।
Desoldering Wire - डिसोल्डरिंग वायर
Desoldering ware इसकी जरुरत तब पड़ती है जब किसी Electronic PCB में ज्यादा मात्रा में Rosin Core Soldering होती है या हो जाती है। तो हम उस जगह अच्छी तरह से सोल्डिंग नही कर पाते तो हम उस Rosin Core Soldering को वहां से हटाने या Clean करने के लिए हम Desoldering ware का इस्तेमाल करते हैं। उस Desoldering are को PCB के उस जगह पर रखें जहां से Rosin Core Soldering को हटाना चाहते हो और Desoldering ware के उपर Soldring iron को रखें और Soldring iron अच्छी तरह से गरम होनी चाहिए।
Soldering Iron Stand - सोल्ड्रिंग आयरन स्टैण्ड
जब हम किसी PCB का रिपेयर करते वक्त जब हम Soldering Iron का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो Soldering Iron बहुत गरम रहता है तो हमें उसे रखने के लिए सोल्ड्रिंग आयरन स्टैण्ड का होना बहुत जरूरी है।
Cuter - कटर
इस कटर से तार काटने या छिलने के लिए यूज किया जाता है और एक कटर से लेमिनेशन या जो इस कटर से काटने लायक हो इसलिए हमें इन कटर की आवश्यकता पड़ सकती है l
Brush - ब्रश
आप तो जानते ही है कि Brush साफ करने का ही काम आता है। इसके लिए आपको नये खरीदने की जरुरत ही नही है क्योंकि वो आसानी से सभी के घर में मिल जाते हैं। इससे क्या है किसी भी PCB या Electronic Device में धूल या डस्ट होता है तो उसे साफ करने के लिए हमें एक Brush की जरुरत पड़ती है।
TAPE - टेप
आप ये टेप भी रख सकते हैं आपको रिपेयरिंग करते वक्त इन टेप की जरुरत पड़ सकती है। इसे चिपकाने के लिए यूज कर सकते हैं। टेप कई तरह के आते हैं जैसे तार चिपकाने वाला काला टेप , सफेद टेप और एक हिटिंग टेप भी आता है जिसे आप SMD REWORK STATION का इस्तेमाल करते वक्त उस हिटिंग टेप की जरुरत पड़ सकती है।
आप ये टेप भी रख सकते हैं आपको रिपेयरिंग करते वक्त इन टेप की जरुरत पड़ सकती है। इसे चिपकाने के लिए यूज कर सकते हैं। टेप कई तरह के आते हैं जैसे तार चिपकाने वाला काला टेप , सफेद टेप और एक हिटिंग टेप भी आता है जिसे आप SMD REWORK STATION का इस्तेमाल करते वक्त उस हिटिंग टेप की जरुरत पड़ सकती है।
PCB Cleaner Water - पी सी बी क्लीनर वाटर
इस क्लीनर वाटर से हम PCB को क्लीन कर सकते हैं। इस वाटर से मोबाइल का PCB को अच्छी तरह से साफ करने के लिए यूज किया जाता है।
इस क्लीनर वाटर से हम PCB को क्लीन कर सकते हैं। इस वाटर से मोबाइल का PCB को अच्छी तरह से साफ करने के लिए यूज किया जाता है।
Glu Gond - ग्लू गोंद
Mobile की Dishplay या Tuch को चिपकाने के लिए यूज करते हैं।
Copper Jumper Wire - कॉपर जम्पर वायर
मोबाइल PCB में कहीं लाइनिंग फाल्ट है। तो हम उसे जम्पर वायर की मदद से हम उसे ठिक कर सकते हैं।
PCB Holder Stand - पी सी बी होल्डर स्टैण्ड
PCB होल्डर स्टैण्ड यह मोबाइल की PCB को अगल बगल से दबाकर रखता है। ताकि हम मोबाइल को रिपेयर करते समय मोबाइल का PCB इधर उधर ना हिले।
Digital Maltimeter - डिजिटल माल्टीमीटर
Digital Maltimeter एक टेस्टर ही है। AC और DC का वर्तमान वोल्टेज माप सकते हैं। हम मल्टीमीटर से किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में विभिन्न प्रकार के फाल्ट का पता लगा सकते हैं और उन फाल्ट को रिपेयर कर सकते हैं। मल्टीमीटर का यूज कर के हम बैटरी को भी चेक कर सकते हैं। मल्टीमीटर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिपेयरिंग के लिए एक महत्वपूर्ण टूल है। डिजिटल मल्टीमीटर के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए यहां क्लिक करें।
Mobile Shorting Killer - मोबाइल शॉर्टिंग किलर
अगर आपका मोबाइल शॉर्ट हो गया है तो इस मशीन की मदद से आप उसे पता लगा सकते है। और उसे रिपेयर कर सकते हैं।
SMD REWORK STATION - एस एम डी रिवॉर्क स्टेशन
SMD REWORK STATION इसे हम Hot Air Gun भी कहते हैं। SMD Hot Air Rework Station किसी भी Electronic Device रिपेयरिंग के लिए बहुत ही Usefull Tool माना जाता है। इसकी मदद से किसी भी PCB के विभिन्न Part को निकाला या लगाया जा सकता है। SMD Hot Air Rework Station के Hot Air से मोबाइल PCB के Part जैसे ~ सिम , चिप , या चार्जिंग कनेक्शन को भी निकाला या लगाया जा सकता है l
Digital DC Power Supply Machine - डिजिटल डी सी पॉवर सप्लाई मशीन
डिजिटल डी सी पॉवर सप्लाई मशीन का उपयोग किसी भी मोबाइल की PCB में पॉवर सप्लाई दे सकते हैं और उसे बिना बैटरी के ऑन भी कर सकते हैं।
Computer या Laptop
Computer या Laptop का होना भी जरूरी है क्योंकि Computer के बिना आप किसी भी मोबाइल को Flashing नही कर सकते , जब मोबाइल हैंग होने लगे या फिर मोबाइल को ऑन करने से Display में Logo ही दिखाई दे रहा है आगे नहीं बढ़ रहा है या फिर मोबाइल बार बार Restart हो रहा है या फिर बंद मोबाइल को भी हम Computer की मदद से उस मोबाइल Flashing कर के ठिक कर सकते हैं।
मोबाइल में कौन कौन से प्रॉब्लम आते हैं
Display प्रॉब्लम
जब पानी में गिर जाए या फिर नीचे जमीन पर गिरने से Display टूट भी जाता है और कई कारणों से Display खराब हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर गिरने से Display ज्यादा खराब होते हैं।
Touch प्रॉब्लम
कई बार फोन पर कुछ Apps की वजह से ठीक से Touch काम नहीं करता है या फिर Touch टूटा हुआ रहता है या फिर Touch खराब भी हो सकता है।
Speekar प्रॉब्लम
अगर आपके Android , Smartphone हो या Keypad Mobile के Speekar से ठीक से आवाज नहीं आ रही है या तो फिर आवाज ही नहीं आ रही है तो इसका एक कारण Audio Output की IC की खराबी हो सकती है। कई बार Speekar में पानी या फिर डस्ट जम जाने से भी Sound Qwality खराब हो जाती है।
Microphone प्रॉब्लम
Microphone जिसे हम ( Mic ) माइक भी कहते हैं। Microphone एक Audio इनपुट Device है जो हमारे आवाज को Digital Format में Convert कर के आगे हमारे आवाज को Send करता है। अगर Microphone खराब हो जाता है तो आप किसी को Call करते हैं तो उसको तुम्हारा आवाज उसे सुनाई नही देगा और इनकी खराब होने की कई कारण हो सकते हैं।
Network प्रॉब्लम
अगर बार बार Network की समस्या आ रही है तो फोन को एक बार Reset कर लें अगर फिर भी ठीक नहीं हुआ तो अपने फोन को Software Update , Flashing कर लें अगर फिर भी वही समस्या आ रही है तो हो सकता है Network IC खराब है। उसे आप Change कर सकते हैं।
Sim Card Jack प्रॉब्लम
ये सभी मोबाइल में अलग अलग तरह के होते हैं। सिम कार्ड जैक में 6 कनेक्शन होते है। अगर इसमें से कोई एक भी कनेक्शन में फाल्ट हो जाती है या कोई पिन टूट जाती है तो मोबाइल में सिम कार्ड काम नहीं करता है। तो आप सिम कार्ड जैक को बदल सकते हैं।
SD Card Jack प्रॉब्लम
ये सभी मोबाइल में अलग अलग तरह के होते हैं। SD Card Jack इसमें 8 कनेक्शन होते हैं और इसमें से अगर कोई एक भी कनेक्शन टूट जाती है तो ये मोबाइल में SD Card काम नहीं करता है। तो आप इसे भी चेंज कर के सही कर सकते हैं।
Charging Jack प्रॉब्लम
मोबाइल के चार्जिंग जैक में धूल जम जाने से या जंग लग से यह काम करना बंद कर देता है। मोबाइल को अलग अलग चार्जर से चार्जिंग करने से भी मोबाइल का चार्जिंग जैक जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए एक ही चार्जर का यूज करें। और मोबाइल के साथ में जो चार्जर आता है तो उसी चार्जर का इस्तेमाल करें।
Charging Slow होना
मोबाइल चार्जिंग तीन जगह से कनेक्ट रहता है। Power Plug में चार्जर , Charger में Cable , और Cable से Mobile इन तीन जगह पर कहीं लूज हो जाने से भी चार्जिंग स्लो हो सकती है। या फिर मोबाइल का चार्जिंग जैक खराब हो जाने से भी चार्जिंग स्लो हो सकती है। कभी कभी चार्जर बहुत पुराना हो जानें पर भी ये प्रॉब्लम हो सकती है तो चार्जर बदल कर देख लिजिए। मोबाइल के चार्जिंग जैक में डस्ट जम जाने से या चार्जिंग जैक में पांच कनेक्शन होते हैं तो हो सकता है अगर पांच में से कोई एक या दो कनेक्शन अंदर से टूट गया हो तो चार्जिंग स्लो का प्रॉब्लम होता है।
Mobile हैंग होना
अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो आपको अपने मोबाईल का Cache Clear करना होगा। या फिर मोबाइल में ज्यादा एप्लीकेशन हो जानें के कारण भी हैंग की समस्या हो सकती है। Software से भी हो सकता है तो Software मार कर देख लें।
Mobile Battery - प्रॉब्लम
मोबाइल का बैटरी अक्सर फूल जाती है और खराब हो जाती है। मोबाइल का बैटरी इसलिए फूल जाता है क्योंकि हम मोबाइल को जरुरत से ज्यादा चार्जिंग कर देते हैं। जबकि 100% होने के बाद चार्जिंग से निकाल देना चाहिए। अब के जो Smartphone आ रही है उसमें ऐसा नहीं होता है। हम उस Smartphone को 100% होने के बाद भी अगर उसे चार्जिंग में रहने दे तो उसका बैटरी नहीं फूलेगा क्योंकि 100% होने के बाद उसका चार्जिंग कनेक्शन Automatic कट जाता है।
Battry Cannector - प्रॉब्लम
PCB बोर्ड में बैटरी को PCB बोर्ड के साथ अटैच करने के लिए जो Cannector लगाया जाता है जिसके जरिए बैटरी PCB बोर्ड के साथ कनेक्ट होती है। यह सभी मोबाइल में अलग अलग तरह के होते हैं। अगर ये कनेक्शन टूट जाती है या खराब हो जाती है तो हमारा मोबाइल ऑन नहीं होता है क्योंकि PCB बोर्ड में पॉवर सप्लाई नहीं जाती है।
Keypad प्रॉब्लम
मोबाइल की बटन में धूल या डस्ट हो जानें से बटन ठीक से काम नहीं करता या पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है। तो एक बार मोबाइल को खोलकर साफ कर लें और फिर भी ठीक नहीं हुआ तो उसकी टिकली को बदल कर देख लें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मोबाइल रिपेयरिंग के लिए इन सारे टूल्स की अवश्यकता होती है। अगर मोबाइल रिपेयरिंग से सम्बन्धित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट कर के पूछ सकते है या फिर इस तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर आप अपना Email ID एंटर कर के Subscribe कर लें ताकि हम जब भी कोई नई पोस्ट अपलोड करेंगे तो डायरेक्ट आपका Email पर Notification आपको मिल जायेगा।
